
Sunny Deol Cars
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल का कल 63 वां जन्मदिन है, सनी देओल वैसे तो काफी शर्मीले हैं लेकिन जब वो फिल्मों में आते हैं तो उनकी छवि किसी मंझे हुए एक्टर की है। सनी देओल वैसे तो बेहद सादा जीवन जीते हैं लेकिन उन्हें लग्जरी कारों का काफी शौक है और उनके पास लग्जरी और पावरफुल कारों का अच्छा कलेक्शन है जिसमें कई महंगी कारें शामिल हैं। तो आज हम आपको सनी देओल की लग्जरी कारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
कार: Audi A8 के फीचर्स
कीमत: 1-2 करोड़ रु
पहली नजर में यह कार आपको काफी महंगी लगेगी, लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानने के बाद यह कीमत कहीं से भी ज्यादा नहीं लगती है। इस कार पर एके-47 की गोलियों का भी कोई असर नहीं होता। आप इस कार पर जितनी चाहें उतनी गोलियां बरसाएं, पर क्या मजाल कि एक भी गोली कार के अंदर घुसने की हिमाकत कर पाए। बड़े लोगों पर खतरे भी बड़े होते हैं। मान लीजिए किसी ने इस कार में सवार किसी वीआईपी को निशाना बनाकर केमिकल अटैक भी किया तो भी उसका बाल भी बांका नहीं होगा। केमिकल अटैक होने की दशा में कार के चारों तरफ छतरी बन जाएगी और कार सवार को 10 मिनट तक ताजा ऑक्सिजन मिलती रहेगी।
कार: The Range Rover
कीमत: 40 लाख से 1 करोड़ रु
इस कार में कार में इंजन के तीन विकल्प -2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल दिए गए हैं। ये तीनों इंजन क्रमश: 247 बीएचपी, 177 बीएचपी और 296 बीएचपी की पावर जेनरेट करते हैं। तीनों ही इंजन S, SE और HSE वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।
Updated on:
18 Dec 2019 06:34 pm
Published on:
18 Dec 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
