
Tata Altroz
नई दिल्ली: जेनेवा मोटर शो ( Geneva Motor show ) में पेश होने के बाद से लोग टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का इंतजार हो रहा है । 22 जनवरी को लॉन्चिंग के लिए तैयार इस कार के बारे में नई जानकारी सामने आई है। खबर आयी है कि टाटा अल्ट्रोज की डिलीवरी भारत में मिड फरवरी 2020 से शुरू हो जाएगी। चलिए आपको बता ते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से लोग इस कार का इंतजार कर रहे हैं।
पेट्रोल व डीजल इंजन दोनो ऑप्शन में मिलेगी कार-
टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ लाया जा रहा है, इस प्रीमियम हैचबैक में 5 ट्रिम का विकल्प दिया जाएगा
कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन-
कंपनी ने हाल ही में प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का पहला मॉडल रोलआउट किया है। टाटा मोटर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी पिक्चर ट्वीट की थी। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को पांच वैरिएंट के विकल्प के साथ उपलब्ध करा रही है जिसमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड तथा एक्सजेड (O) शामिल है।
इन कारों से होगा मुकाबला- मारुति सुजुकी बलेनो, ह्यूंदै i20 और होंडा जैज जैसी कारों से होगी।
इंजन और स्पेसीफिकेशन-
Altroz को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करने वाली है। टाटा अल्ट्रोज (tata altroz )में दो इंजन विकल्प दिया गया है जिसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन तथा 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन शामिल है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज को पांच रंग विकल्प में लाया गया है, जिसमें एवेन्यू वाइट, डाउनटाउन रेड, हाईस्ट्रीट गोल्ड, मिडटाउन ग्रे तथा स्काईलाइन सिल्वर शामिल है। खास बात ये है कि इस प्रीमियम हैचबैक कार को अपनी पसंद से कस्टमाइज कराने का ऑप्शन भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स होंगे बेहद खास-
अल्ट्रॉज पहली कार है जो टाटा मोटर्स अपने नए डेवलप्ड ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बना रही है। हैचबैक कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्युअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।
Updated on:
14 Dec 2019 10:58 am
Published on:
14 Dec 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
