25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata ला रही है नई Harrier, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार के इंजन की पावर को इंक्रीज करते हुए इसे 140एचपी से बढ़ाकर 170 एचपी कर दिया है। जी हां, और ये कार अब बीएस-6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 04, 2020

Tata Harrier

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) की पॉपुलर एसयूवी ( SUV ) टाटा हैरियर ( TATA Harrier ) अब और ज़्यादा पावरफुल हो गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार के इंजन की पावर को इंक्रीज करते हुए इसे 140एचपी से बढ़ाकर 170 एचपी कर दिया है। जी हां, और ये कार अब बीएस-6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी।

Seltos और Creta को टक्कर देने आ रही है Skoda Vision IN, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस एसयूवी को एक साल पूरा हो गया है और कंपनी इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) में पेश करेगी। कंपनी की तरफ से जारी टीजर में यह सामने आया है कि न्यू हैरियर डीजल इंजन में होगी, 170 एचपी का पावर जेनरेट करेगी. फिलहाल 140 एचपी इंजन में हैरियर उपलब्ध है। कंपनी फिलहाल टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13,43,765 रुपये है.

जानकारी के मुताबिक़ टाटा हैरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही हैं। ऐसी में नई एसयूवी में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जो मौजूदा हैरियर से इसे अलग बनाने हैं। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील होगा। कस्टमर को न्यू हैरियर में बेहतर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का एक्सपीरियंस भी होगा।

Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी

खबरों में कहा जा रहा है कि नई हैरियर में कंपनी फिटेड इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड पैनॉरमिक सनरूफ भी होगा। हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि नई हैरियर के लिए कीमत थोड़ी अधिक देनी होगी। कीमत में एक से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। नई हैरियर की सीधा मुकाबला 2020 Hyundai Creta और 2020 XUV500 से होगा।