12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवरलेस कारों के लिए भारत में ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां

कई देशों में बिना ड्राइवर वाली कारों का आविष्कार हो चुका है। आपको लगता है कि भारत जैसे देश में बिना ड्राइवर वाली (Driverless Car) आसानी से चल पाएंगी।

2 min read
Google source verification
Driverless Car

इस समय कई देशों में बिना ड्राइवर वाली कारों का आविष्कार हो चुका है और कई जगह तो इसको लेकर टेस्ट किया जा रहा है। भारत में भी ड्राइवरलेस कारों का टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन क्या आपको लगता है कि भारत जैसे देश में बिना ड्राइवर वाली ऑटोमैटिक कारें आसानी से चल पाएंगी। भारत के लिए ड्राइवरलेस कारें अभी बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि अन्य ड्राइवरों को भी इसके लिए काबिल होना होगा।

Autonomous car

भारत की सड़कें अभी उतनी ज्यादा समृद्ध नहीं हुई हैं।

Driverless Car

भारत का ट्रैफिक जाम ड्राइवरलेस कारों के लिए बड़ी दिक्कत है।

Driverless Car

नियम तोड़ने वाले लोग सबसे बड़ी परेशानी बनते हैं।