24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत की सबसे सस्ती सेडान कारें, कीमत है बेहद कम

ये कारें होती हैं बेहद ही स्टाइलिश इन कारों को खरीदना होता है बेहद ही आसान किसी अन्य सेडान कार के मुकाबले देती है कहीं ज्यादा माइलेज

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 06, 2019

Cheap Sedan Cars

नई दिल्ली: सेडान कारों को प्रीमियम कारों के नजरिये से देखा जाता है। इन कारों में ठीक-ठाक स्पेस तो मिल जाता है लेकिन साथ ही में ये कारें काफी स्टाइलिश होती हैं। आपको बता दें कि सेडान कारों के दाम काफी ज्यादा होते हैं ऐसे में आज हम आपको कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Ford Aspire : ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मार्केट में एवलेबल है और इसका पेट्रोल इंजन 96 ps वहीं डीजल इंजन 100 ps की मैक्सिमम पर जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। फोर्ड एस्पायर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.81 लाख रुपये है।

honda amaze : Honda Amaze पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, इसका पेट्रोल इंजन 90 ps का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है वहीं डीजल इंजन 100ps का पावर जनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। Honda Amaze की शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है।

Hyundai Xcent : हुंडई एक्सेंट एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट सेडान है और ये भी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इस कार का पेट्रोल इंजन 83 ps का पावर वहीं डीजल इंजन 75 ps का पावर जनरेट करता है। इसके डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। Xcent की शुरूआती कीमत 5.72 लाख रुपये है।

Maruti Dezire : मारुति सुजुकी डिजायर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में मौजूद हैं। इसका पेट्रोल वैरिएंट 82 hp का पावर और डीजल इंजन 74 hp का पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही इनमें 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मौजूद है। मारुती डिजायर की शुरूआती कीमत 5.70 लाख रुपये है।