script

Auto Expo 2020 : ऑटो एक्सपो में इन कंपनियों ने पेश की अपनी धाकड़ कॉन्सेप्ट कारें, देखें इन कारों का स्टाइलिश लुक

Published: Feb 06, 2020 11:29:53 am

Submitted by:

Vineet Singh

हम आज उन्हीं कॉन्सेप्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा रहा है।
 

Concept Cars

Concept Cars

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) की शुरुआत बुधवार यानी 5 फ़रवरी से हो चुकी है। इस ऑटो एक्सपो में दर्जनों कारों को लॉन्च किया गया है साथ ही इन कारों की बुकिंग्स भी शुरू कर दी गई हैं, इसके साथ ही की कंपनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट कारों को भी पेश किया है। ऐसे में हम आज उन्हीं कॉन्सेप्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा रहा है।
ये हैं वो कॉन्सेप्ट कारें

ऑटो एक्सपो में Mahindra ने अपनी Funster Concept पेश की है।

Funster Concept
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश की है। इसका एक्सटीरियर लुक काफी शानदार है। यह देखने में काफी एग्रेसिव है।
electric SUV Tata Sierra
मारुति सुजुकी नई ऑटो एक्सपो में Maruti Futuro-e Concept को पेश किया है। कूप-स्टाइल वाली यह एसयूवी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी, जिसमें ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी हैं।

Maruti Futuro-e Concept
ग्रेट वॉल मोटर की Haval Concept H भी इस इवेंट में पेश की गई।
haval-concept-h-india.jpg
ग्रेट वॉल मोटर का vision 2025 कॉन्सेप्ट।

vision 2025

ट्रेंडिंग वीडियो