14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car insurance से जुड़ी कितनी बातें जानते हैं आप ?

कार बीमा पॉलिसी ख़रीदना उतना ही जरूरी होता है जितना कि नई कार को खरीदना। थोड़ी सी सजगता और समझदारी के साथ बीमा पॉलिसी लेकर आप कई फायदे उठा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
car insurance

car insurance

नई दिल्ली: हमारे देश में कार तो लोग बड़े शौक से खरीदते हैं लेकिन कार इंश्योरेंस खरीदने के नाम पर कई बार लोग सिर्फ खानापूर्ती करते हैं। बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले वे इस पर बहुत ज्यादा विचार नहीं करते हैं। इसीलिए कई बार इंश्योरेंस क्लेम करते टाइम लोग खुद को ठगा महसूस करते हैं।

एक कार बीमा पॉलिसी ख़रीदना उतना ही जरूरी होता है जितना कि नई कार को खरीदना। थोड़ी सी सजगता और समझदारी के साथ बीमा पॉलिसी लेकर आप कई फायदे उठा सकते हैं।

कार इंश्योरेंस क्लेम के लिए जरूरी है चाबी, जानिए इंश्योरेंस से जुड़ी जरूरी बातें

ध्यान रखने योग्य बातें-

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, थर्ड पार्टी बीमा का सेलेक्शन होना अब अनिवार्य है। इसलिए यदि आप पहली बार गाड़ी खरीद रहे हैं, तो थर्ड पार्टी बीमा के बारे में श्योर हो जाएं।

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि कार दुर्घटना की स्थिति में आपको किसी भी विकलांगता या शारीरिक हानि के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा मिलती है। आप अपने वाहन में सभी यात्रियों के लिए कवर का लाभ उठा सकते हैं।

थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी में आपको थर्ड पार्टी के किसी भी नुकसान के खिलाफ सुरक्षात्मक कवर प्रदान किया जाता है। थर्ड पार्टी में वाहन, व्यक्ति या यहां तक कि संपत्ति भी हो सकती है।

अपनी जोखिम प्रोफ़ाइल के आधार पर ऐड-ऑन खोजें। जैसे अगर आप लंबी दूरी तय करते हैं या आप देर रात ड्राइव करते हैं, तो ऑन रोड असिस्टेंस बीमा चुनना आपके लिए उपयुक्त विकल्प होगा।

यहां आपको एक और बात पता होनी चाहिए कि कार इंश्योरेंस क्लेम के लिए आपके पास गाड़ी की दोनों चाबियां होनी चाहिए । दोनो चाबियां न मिलने पर कंपनियां आपको बैरंग लौटा देंगी।

बड़े काम का होता है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या?