
fasttag toll lane
नई दिल्ली: 1 दिसंबर से टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए गाड़ियों पर फास्टैग होना जरूरी होगा लेकिन अभी भी एक बड़ी आबादी ऐसी है जिन्होने अपनी गाड़ियों के लिए FastTag नहीं लिया है ऐसे में सभी के दिमाग में सवाल है कि आखिर ये लोग टोल प्लाजा कैसे क्रॉस करेंगें।
खुला रहेगा एक गेट-
आपको बता दें कि बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए भी एक टोल गेट खुला रहेगा। यानि आपको टोल क्रॉस करने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन बिना फास्टैग की गाड़ियों को टोल क्रॉस करने के लिए दोगुना टोल देना पड़ेगा। NHAI के अधिकारियों ने कहा है कि टोल प्लाजा के सबसे बाएं वाले गेट जो बड़े वाहनों के लिए बने होते है उसमें नकद टोल देने वाले वाहनों के लिए खुला रखा जाएगा। इसके अलावा बिना फास्टैग वाले वाहन अगर फास्टैग वाले लेन में घुसते है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा यह जुर्माना टोल रेट का दुगुना पैसा होगा।
आपको बता दें कि फास्टैग कैसे और कहां से खरीदना है इस बात की जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं लेकिन यहां एक और बात जानने लायक है कि केंद्र सरकार फिलहाल 1 दिसंबर तक फ्री में फास्टैग उपलब्ध करा रही है।
देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत घोषणा भी की थी कि टोल प्लाजा पर 21 नवंबर से लेकर 1 दिंसबर तक मुफ्त में फास्टैग दिए जाएंगे। देश के 500 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों व राजकीय राजमार्गों पर यह वैध होगा।
आपको बता दें कि फास्टैग को 4 साल पहले ही देश में लाया जा चुका है लेकिन इसे सिर्फ कई जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है, अब इसे देशव्यापी स्तर पर लागू किया जा रहा है।
Updated on:
29 Nov 2019 11:06 am
Published on:
29 Nov 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
