
electric car charging
नई दिल्ली: अब कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर फोकस कर रही है। लेकिन हमारे देश में इन कारों के लिए अभी भी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है यही वजह है कि लोग इन कारों को खरीदने से हिचकते हैं। अगर आप भी चार्जिंग की चिंता की वजह से इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे तो आपको लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्र सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक वाहनों) के लिये 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है। ये चार्जिंग स्टेशन Fame Scheme के तहत लगाए जाएंगे ।
इन स्टेशनों में से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले तथा 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे। इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे।
Department of Heavy Industries के मुताबिक "इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में 4x4 किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।"
दूसरे फेज के तहत महाराष्ट्र में 317, आंध्र प्रदेश में 266, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू, श्रीनगर और छत्तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 तथा उत्तराखंड, पुदुचेरी और हिमाचल प्रदेश में 10-10 स्टेशन लगाये जाने वाले हैं।
Updated on:
04 Jan 2020 02:27 pm
Published on:
04 Jan 2020 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
