
bike modification
नई दिल्ली: ज्यादातर लोग जिन्हें बुलेट चलाने का शौक है वह अपनी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर जरूर लग जाते हैं। दरअसल बुलेट के नॉर्मल साइलेंसर को बदलकर मोडिफाइड साइलेंसर लगवाने से इसकी आवाज पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल हो जाती है। इस मॉडिफाइड साइलेंसर को पटाखा साइलेंसर भी कहते हैं। इसकी आवाज किसी पटाखे जैसी होती है। लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि ऐसा करना गैरकानूनी है और अगर आप भी ऐसा करते हैं तो पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।
मोडीफाई साइलेंसर
इस समय देश की पुलिस तेज आवाज वाली बाइक्स को पकड़ने में लगी हुई है ये वो बाइक्स हैं, जिनमें मोडीफाई साइलेंसर लगाया हुआ है। लोग खासतौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट में तेज आवाज और पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाते हैं, जिसके बाद बाइक की आवाज बहुत ज्यादा दमदार हो जाती है। ये आवाज ध्वनि प्रदूषण करती है और आस-पास के लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करती है। इस तेज आवाज से लोगों की शांति भंग होती है। दिल के मरीजों के लिए जानलेवा होता है। बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
प्रतिबंध
भारतीय ट्रैफिक कानून के अनुसार, वाहनों में एक तय सीमा तक आवाज वाले साइलेंसर लगाए जा सकते हैं इसलिए कंपनी वैसे ही साइलेंसर लगा कर देती है, लेकिन लोग मोडीफाई करवा कर अलग से तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाते हैं।
सजा और जुर्माना
पुलिस ने पूरे भारत में तेज आवाज वाले साइलेंसर और उनसे शोर मचाने वाली बाइक्स के खिलाफ कदम उठाया है। अब पुलिस इन तेज आवाज वाले साइलेंसरों को जब्त कर रही और उसके बाद उन्हें तोड़ रही है ताकि दोबारा इस्तेमाल न किए जा सकें। पुलिस ऐसी बाइक्स के चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही और जुर्माना भी लगा रही है।
Published on:
19 Apr 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
