इस वजह से बंद हो रही है कई कारें-
बंद हो जाएगा इन कारों का सफर
2020 में जिन कारों का सफर थम जाएगा उनमें कई कारें अपने जमाने में सड़क की शहंशाह होती थी, लेकिन 2020 में अब इनका सफर खत्म हो जाएगा । चलिए आपको बताते हैं उन कारों के बारे में जो आने वाले साल में टाटा-बॉय बोलने वाली हैं।
Tata की बंद होने वाली कारें
टाटा मोटर्स आने वाले साल में अपनी कई कारों को बंद करने वाला है। इनमें सबसे पहले नाम आता है Tata Zest और bolt का । दरअसल टियागो और टिगोर की लॉन्चिंग के बाद इन कारों की बिक्री लगातार घटती गई। और अब कंपनी ऑल्ट्रोज लॉन्च करने वाली है ऐसे में इन कारों को बंद करना ही कंपनी के लिए फायदेमंद होगा। इसी तरह कंपनी 2020 में ऑटो एक्सपो में नई ग्रेविटास भी लॉन्च होने जा रही है, जो हैरियर का 7-सीटर वेरियंट होगी। इसके चलते कंपनी हेक्सा और Tata Safari जैसी कारों का बंद करने वाली है। जैसे ही नए उत्सर्जन मानक लागू होंगे, वैसे ही इन कारों की बिक्री बंद हो जाएगी।
थम जाएगा Tata Safari का सफर, वीडियों में देखें पूरी खबर

इस कार लॉजी की बिक्री लगातार घट रही है। पिछले छह महीने में औसतन बिक्री घट कर 50 यूनिट तक रह गई है। इसके अलावा कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई कार रेनो पहले ही सबकॉम्पैक्ट बजट एमपीवी ट्राइबर लॉन्च कर चुकी है, जिसे बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए कंपनी ने इस कार को बंद करने का फैसला लिया है।

Maruti Suzuki डीजल कारें-
बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड करने में आने वाली लागत ज्यादा होने की वजह से कंपनी कई डीजल इंजनों को बनाना बंद कर देगी। कंपनी फिलहाल Ciaz, Ertiga, Dzire, ब्रेजा, एस-क्रॉस में डीजल इंजन दे रही है। लेकिन अगले साल से Ignis जैसी कारें बंद हो जाएंगी।
Hyundai Xcent और Grand i10-
कंपनी Hyundai Xcent और Grand i10 को बंद करने वाली है क्योंकि इन कारों के अल्टरनेट मार्केट में आ चुके हैं या कंपनी लाने वाली है।
Hyundai की ये किफायती कार बनी ‘Indian Car Of The Year’, माइलेज और परफार्मेंस में देती है टक्कर
honda brv-होंडा की ये कार भी बंद होने वाली है ।
इसके अलावा Hyundai i20 Active, toyota etios और liva जैसी गाड़ियां बंद होने वाली हैं।