20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत चालान कट गया है तो बिना घबराए इस तरह से करें ठीक, ट्रैफिक पुलिस मान रही है गलती

कई गाड़ियों पर कीचड़ या अलग तरह से नंबर लिखा होने के कारण उनकी पिक्चर ठीक से नहीं क्लिक हो पाती है जिसके चलते कई लोगों को गलत चालान पहुंच रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इस बात की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 12, 2020

chalan

chalan

नई दिल्ली : दिल्ली में आजकल ट्रैफिक नियमों ( Traffic Rules ) पर काफी सख्ती रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ( Delhi Traffic Police ) आजकल जगह-जगह कैमरा लगाकर ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरत रही है । दरअसल कैमरा लगाने की वजह से इन गाड़ियों की नंबर प्लेट कैद हो जाती है और बाद में ऑटोमैटिक चालान ( Chalan ) जनरेट होकर इनके पास भेजा जाता है। लेकिन हाल के दिनों में गलत चालान कटने की कई सारी शिकायतें सामने आई है।

Tata का बंपर ऑफर ! पॉपुलर कारों पर दे रही है 1 लाख तक का डिस्काउंट , देखें पूरी लिस्ट

दरअसल कई गाड़ियों पर कीचड़ या अलग तरह से नंबर लिखा होने के कारण उनकी पिक्चर ठीक से नहीं क्लिक हो पाती है जिसके चलते कई लोगों को गलत चालान पहुंच रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इस बात की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं। अगर आपक साथ भी ऐसा कुछ हुआ है यानि आपका भी गलत चालान कट गया है तो इसे इस तरह से कैंसल करवाया जा सकता है।

Electric Vehicles: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर मिलेगी छूट, 5 साल में 5 लाख गाड़ियों का लक्ष्य