
chalan
नई दिल्ली : दिल्ली में आजकल ट्रैफिक नियमों ( Traffic Rules ) पर काफी सख्ती रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ( Delhi Traffic Police ) आजकल जगह-जगह कैमरा लगाकर ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरत रही है । दरअसल कैमरा लगाने की वजह से इन गाड़ियों की नंबर प्लेट कैद हो जाती है और बाद में ऑटोमैटिक चालान ( Chalan ) जनरेट होकर इनके पास भेजा जाता है। लेकिन हाल के दिनों में गलत चालान कटने की कई सारी शिकायतें सामने आई है।
दरअसल कई गाड़ियों पर कीचड़ या अलग तरह से नंबर लिखा होने के कारण उनकी पिक्चर ठीक से नहीं क्लिक हो पाती है जिसके चलते कई लोगों को गलत चालान पहुंच रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इस बात की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं। अगर आपक साथ भी ऐसा कुछ हुआ है यानि आपका भी गलत चालान कट गया है तो इसे इस तरह से कैंसल करवाया जा सकता है।
Published on:
12 Aug 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
