
BHU Free Courses: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बीएचयू ने 15 नए कोर्स लाए हैं और सबसे कमाल की बात ये है कि इन सभी कोर्स के लिए छात्रों को एक भी रुपये की फीस नहीं देनी होगी। बीएचयू द्वारा जारी किए गए इन फ्री कोर्स की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है, जिसका पता है bhu.ac.in
बीएचयू के फैकल्टी सदस्यों ने इन नए कोर्सेज को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इनकी मदद से छात्रों को नौकरी तलाशने में मदद मिलेगी। ये सभी कोर्स 22 जुलाई, 2024 से शुरू हो जाएंगे। इनकी अवधि 1 महीने से 3 महीने तक की होगी। कोर्स खत्म होते ही हर छात्र को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इन फ्री कोर्सेज (BHU Free Courses) की मदद से छात्रों को मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस और फिलॉसफी समेत कई विषय पढ़ाए जाएंगे। भारत सरकार की SWAYAM कार्यक्रम के जरिए इन कोर्सेज को मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन करने के लिए SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि SWAYAM की शुरुआत भारत सरकार ने की थी। इसे शिक्षा नीति के 3 प्रमुख फॉर्म्यूले पर विकसित किया गया, जिसके तहत पहुंच, समानता और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है।
बीएचयू के इन फ्री कोर्सेज (BHU Free Courses) के लिए सभी छात्रों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। सर्टिफिकेट सिर्फ उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने कोर्स के लिए तय किए गए एवरेज असाइनमेंट स्कोर और एग्जाम स्कोर हासिल किए हों। सर्टिफिकेट में आपका नाम, फोटो और मार्क्स लिखे होंगे। साथ ही इसमें BHU और INI का लोगो होगा। इसकी हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी।
Published on:
03 Jun 2024 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
