16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career In e-commerce : इंटरनेट की दुनिया को देखते हुए ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बढ़ने लगे रोजगार के अवसर

Career In e-commerce : आजकल ज्यादातर संस्थान और कार्यालयों की कार्यप्रणाली इंटरनेट पर आधारित होती जा रही है। ऐसे में आधुनिकता बढऩे से हर क्षेत्र में..

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 16, 2018

e-commerce

e-commerce

Career In e-commerce : आजकल ज्यादातर संस्थान और कार्यालयों की कार्यप्रणाली इंटरनेट पर आधारित होती जा रही है। ऐसे में आधुनिकता बढऩे से हर क्षेत्र में सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ पेमेंट और अन्य कार्य सभी होते हैं। इसलिए यहां ऐसी ही प्रोफेशनल्स की नियुक्ति की जाती है जिन्हें कम्प्यूटर ज्ञान व कार्य करने का तरीका पता हो। जानते हैं ई-कॉमर्स क्षेत्र में खास कार्यों के बारे में-

यह भी पढ़ें : UPRVUNL Recruitment- मेडिकल ऑफिसर के 27 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव Career In e-commerce
बीपीओ से लेकर बैंक, सरकारी या गैर-सरकारी संस्थान आदि सभी में आजकल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में संस्थान और कार्यालय का कार्य सेवाएं देने के साथ ही ग्राहकों के मन में उठने वाले सवालों को सही जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करना होता है। इसके लिए ऐसे अभ्यर्थी को चुना जाता है जो १२वीं या स्नातक उत्तीर्ण हो। साथ ही उनकी पकड़ भाषा पर अच्छी होने के अलावा व्यवहार में धैर्य हो और संचार दक्षता हो।

यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक में खेल कोटा के तहत हॉकी प्लेयर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
इस तरह का काम व्यावसायिक वेबसाईट को संचालित करने वाले डेटाबेस की डिजाइन और मैनेजमेंट करना है। इसमें प्रोफेशनल को संस्थान के सभी डेटा और जानकारी को सही रखने के साथ सुरक्षित रखना होता है। इसके लिए अभ्यर्थी को कम्प्यूटर से जुड़ी जरुरी और अहम लैंग्वेज व सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए। इसमें एसक्यूएल सर्वर, ओरेकल आदि शामिल हैं। Career In e-commerce साथ ही कुछ अहम सरकारी और प्राइवेट संस्थान अपने ऑनलाइन डेटाबेस को हैकर्स से बचाने के लिए भी कम्प्यूटर एक्सपर्ट को भी नियुक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 25 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

जैसे-जैसे इंटरनेट द्वारा सहूलियतें प्रदान की जाएगी वैसे ही इंटरनेट के जानकारों की कमी भी महसूस होने लगेगी। और रोजगार के अवसर खुद ब खुद निकलते जायेंगे।