
solar energy
दुनिया में ऊर्जा की कमी है। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा मशहूर हो रही है। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाया जा सकता है।
पर्यावरण से जुड़ा एक डायनेमिक क्षेत्र है- सौर ऊर्जा। यह फील्ड कॅरियर के लिहाज से भी उपयोगी हो सकता है। ऊर्जा का यह स्रोत मनुष्य के लिए वरदान साबित हो रहा है। पेट्रोल, डीजल आदि पारंपरिक संसाधनों की तुलना में यह असीम और पर्यावरण के लिए बिल्कुल सुरक्षित संसाधन है। आप अपने आस-पास, सडक़ों, घरों, कारखानों आदि पर सोलर पैनल के उपयोग को आसानी से देख रहे हैं। जैसे-जैसे इसका उपयोग बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में कॅरियर की भी अपार संभावनाएं बन रही है। ‘सोलर पैनल इन्स्टॉलर’ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक तेजी से उभरता हुआ कॅरियर बनता जा रहा है।
बनें सोलर पैनल इन्स्टॉलर
इस फील्ड में दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाने में अपना योगदान देने के साथ-साथ आप प्रति वर्ष लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। इस क्षेत्र में अनुभव, नौकरी के स्थान और वर्तमान अर्थव्यवस्था पर कमाई निर्भर करती है। इसके लिए बहुत अधिक गहराई के ज्ञान की जरूरत नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रति रुचि होना जरूरी है। यांत्रिक कौशल सीखकर जटिल विद्युत और यांत्रिक उपकरणों के साथ काम करने में रुचि लेनी होगी। सोलर पैनल इन्स्टॉलर बनने के लिए अन्य कौशलों में सुरक्षा ज्ञान, बुनियादी गणित का ज्ञान, शारीरिक रूप से सक्षमता के साथ उच्च सहनशक्ति होना भी जरूरी है।
उपयोगी है सौर ऊर्जा
सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है, जो सीधे सूर्य से प्राप्त होती है। दो तरीकों से सौर ऊर्जा प्राप्त होती है- पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से और दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की ऊष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर। कंपनियां दवा करती हैं कि सोलर पैनल 25 साल तक खराब नहीं होते हैं। बाजार में कई सोलर यंत्र हैं जो बिजली बिल में कटौती करने में मददगार हैं। सोलर यंत्र प्रदूषण रहित होते हैं। जब तक सूरज मौजूद है तब तक सौर ऊर्जा तैयार की जा सकती है।
सौर ऊर्जा का भविष्य
जनरूफ के फाउंडर प्राणेश चौधरी बताते हैं कि दुनिया में सौर ऊर्जा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार वृद्धि दर 20 प्रतिशत रही है। अभी सौर ऊर्जा की मांग इसकी आपूर्ति से अधिक है। सौर उद्योग में कौशल हासिल किए व्यक्तियों की नियुक्ति से इस अंतर को कम करने में मदद मिल सकती है।
स्किल्स और सैलेरी
सोलर पैनल क्षेत्र में काम करने के लिए आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। आपका स्टैमिना और बेसिक मैथ स्किल्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में विभिन्न पदों पर आप 20 हजार से 70 हजार रुपए प्रति माह तक कमा सकते हैं। सोलर बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम करते हुए आप प्रति माह 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। सोलर तकनीशियन के रूप में आप प्रति माह 35 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
अवसर एवं योग्यता
सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम के लिए खास डिग्री की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ दिन ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। यह ट्रेनिंग कई संस्थान करवाते हैं और इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं है। आप सोलर पैनल क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से काम कर सकते हैं। यदि आप अलग-अलग जगहों पर काम करने के इच्छुक हैं और नियम-कानून से काम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।
Published on:
29 Jul 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
