1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Engineering College: JEE नहीं हुआ क्लियर, क्या इंजीनियरिंग करने का दूसरा ऑप्शन है?

इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए लगभग सभी छात्रों की पहली पसंद होती है IIT। हर साल भारत में लाखों की संख्या में छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जेईई मेन्स (JEE Mains) और एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) देते हैं। लेकिन टफ कंपटीशन और कम सीटों के कारण कई छात्रों का जेईई एडवांस्ड क्लियर नहीं हो पाता है। ऐसे छात्रों को क्या करना चाहिए?

2 min read
Google source verification
engineering_college.jpg

Engineering College

इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए लगभग सभी छात्रों की पहली पसंद होती है IIT (Indian Institute Of Technology)। हर साल भारत में लाखों की संख्या में छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए जेईई मेन्स (JEE Mains) और एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) देते हैं। लेकिन टफ कंपटीशन और कम सीटों के कारण कई छात्रों का जेईई एडवांस्ड क्लियर नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम उन प्रवेश परीक्षाओं (Entrance Exams) के बारे में जानेंगे, जिसके जरिए आप इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।


हैदराबाद में UGEE (Under Graduate Entrance Exams) आयोजित की जाती है। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इंजीनियरिंग में दाखिला लिया जा सकता है। परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी-अप्रैल तक भरे जाते हैं। वहीं परीक्षा मई महीने में होगी।


यदि आप पश्चिम बंगाल के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आप WBJEE परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिल सकता है।


COMEDK (Consortium of Medical, Engineering and Dental Colleges of Karnataka) UGET के माध्यम से कर्नाटक के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिला लिया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी लें।


विभिन्न प्रतिभागी कैंपस जैसे वीआईटी वेल्लोर, भोपाल, चेन्नई और अमरावती के बीटेक इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए VITEE प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology) द्वारा कराया जाता है।


बीटेक और फार्मेसी/फार्मडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली MHTCET भी दे सकते हैं। यदि आप महाराष्ट्र के किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इस एंट्रेंस एग्जाम को दें। यहां के कैंपस काफी खूबसूरत हैं।


बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा BITSAT (Birla Institute of Technology and Science Admission Test) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए आप इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।