
डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट
Defense Career Institute प्रदेश का पहला डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर जिले के रलावता गांव में खुलेगा। इसकी केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिला प्रशासन अगले सप्ताह तक दस बीघा जमीन इंस्टीट्यूट के लिए आवंटित करेगा। इंस्टीट्यूट खुलने से सेना में जाने वाले युवा कॅरियर सहित अन्य जानकारी ले सकेंगे। कॅरियर इंस्टीट्यूट महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई सेंटर मोहाली की तर्ज पर संचालित होगा। सीकर जिले के रलावता गांव में बनने वाले कॅरियर इंस्टीट्यूट का नाम Maharao Shekhaji Defense Career Institute के नाम से होगा। पिछले कई महीनों से सेना व केन्द्र सरकार के अधिकारियों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी थी। अब सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट से युवाओं को होगा फायदा
मोहाली स्थित महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई की तर्ज पर चलने वाले इंस्टीट्यूट में साक्षात्कार के आधार पर 12वीं पास युवाओं को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद उन्हें भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। वहीं युवाओं को सेना में कॅरियर के बारे में बताया जाएगा। ज्यादातर युवाओं को सेना में कॅरियर व भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में पता ही नहीं है। इस कारण कई युवाओं को नहीं चाहते हुए दूसरे क्षेत्र में जाना पड़ता है।
सीकर जिला कलक्टर के अनुसार केन्द्र सरकार ने रलावता में खुलने वाले डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट की मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक जमीन आंवटन कर दिया जाएगा। Defense Career Institute sikar
राजस्थान से देश सेवा में शामिल युवओं की बात करें तो सीकर और झुंझुनू जिले से सबसे ज्यादा जवान सेना में शामिल हैं। झुंझुनू में सैनिक स्कूल की ब्रांच भी खोली जा रही है। सेना में शामिल होने के लिए युवा को योग्यता और शारीरिक परिक्षण सम्बंधित सभी जानकारी होना जरुरी है। ऐसे में युवा वर्ग को जानकारी देने के लिए उचित मार्गदर्शन की जरुरत पड़ती है। सेना भर्ती में प्रशिक्षण के लिए खेल मंत्री द्वारा भी प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं। Defense Career Institute
Ralawata के जरिये युवा सभी प्रकार की सेना भर्ती की जानकारी ले सकेंगे। पद हेतु योग्यता और पात्रता के साथ साथ चयन प्रक्रिया की भी जानकारी भी हो जाएगी।
Published on:
27 May 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
