
IGNOU: हिंदू धर्म का पालन करने वालों के घरों में बच्चों को गीता का ज्ञान दिया जाता है। वहीं अब इसकी पढ़ाई कॉलेजों में भी होगी। युवा पीढ़ी श्रीमद्भागवत की पढ़ाई कर इस कोर्स में डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। बता दें, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में गीता को लेकर डिग्री कोर्स शुरू किया गया है। ये कोर्स ओडीएल मोड में जुलाई 2024 सेशन से संचालित होगा।
खबरों की मानें तो अब तक दुनिया के किसी भी विश्वविद्यालय में गीता (Gita Studies) को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। भारत के कई विश्वविद्यालयों में गीता आंशिक रूप से पाठ्यक्रम में है। लेकिन केवल सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा तक ही सारे पाठ्यक्रम सीमित होकर रह गए थे। लेकिन अब इग्नू की तरफ से इस प्रोग्राम के शुरू किए जाने के बाद बहुत सी संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं।
इग्नू की ओर से शुरू किए इस प्रोग्राम का नाम एमए भगवद्गीता अध्ययन (M.A. Bhagavad Gita Studies) है। प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने ये कोर्स डिजाइन किया है। इस काम के लिए उन्होंने कई विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों की मदद ली। प्रोफेसर देवेश कुमार को इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है।
अभी ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले समय में इसे इंग्लिश में भी पढ़ाया जाएगा। साथ ही इस कोर्स को विदेशों तक पहुंचाया जाएगा। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं इस कोर्स की फीस 12,600 रुपये बताई जा रही है।
Updated on:
02 Jul 2024 03:38 pm
Published on:
02 Jul 2024 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
