8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Hardik Pandya से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी नताशा?…इस तरह हुई थी पहली मुलाकात

Hardik Pandya Educational Qualification: आपको जानकर हैरानी होगी कि नताशा हार्दिक पांड्या से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा स्कूली शिक्षा बैले हाई स्कूल साइबेरिया से की है। आइए, जानते हैं हार्दिक और नताशा में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है।

2 min read
Google source verification
Hardik Pandya

Hardik Pandya Educational Qualification: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत और पत्नी नताशा स्तांकोविक के साथ तनाव की खबरों को लेकर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या चर्चा में हैं। हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात वर्ष 2018 में एक नाईट क्लब में हुई थी। कहा जाता है कि हार्दिक को नताशा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। आइए, जानते हैं कि कैसे ये लव स्टोरी शुरू हुई और हार्दिक पांड्या और नताशा (Natasha Stankovic Educational Qualification) ने अपनी पढ़ाई लिखाई कहां से की है। 

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं नताशा (Hardik Pandya Wife Education)

आपको जानकर हैरानी होगी कि नताशा हार्दिक पांड्या से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। नताशा एक डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 4 मार्च 1992 को हुआ था। नताशा ने अपनी स्कूली शिक्षा बैले हाई स्कूल साइबेरिया से की है। इसके बाद उन्होंने बेलग्रेड आर्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 

यह भी पढ़ें- UPSC Result को लेकर सोशल मीडिया पर आई ‘बाढ़’, यूजर्स के पोस्ट पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू 

क्रिकेट के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई (Hardik Pandya Educational Qualification)

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात में हुआ था। वे और उनके भाई क्रुणाल पांड्या बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। खबरों की मानें तो हार्दिक 9वीं कक्षा पास नहीं कर पाए थे। क्रिकेट के प्रति बढ़ते प्रेम के कारण उनकी पढ़ाई पीछे छूट गई।

जानिए कैसे शुरू हुई नताशा और हार्दिक की लव स्टोरी 

खबरों की मानें तो हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात वर्ष 2018 में एक नाईट क्लब में हुई थी। हार्दिक ने नताशा को उसी मुलाकात में पसंद कर लिया था। इसके बाद इनकी दूसरी मुलाकात हार्दिक के बर्थडे पार्टी में हुई और तब से ही इनके डेट करने की खबरें आने लगीं। वर्ष 2020 में हार्दिक ने नताशा को क्रूज पर प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इसी साल कपल ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। वर्ष 2023 में कपल ने हिंदू और ईसाई धर्म से शादी कर ली।