21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर कोर्सेज

Startup: अपना यूट्यूब चैनल करें शुरू और कमाएं खूब पैसा, यहां देखें पूरी प्रोसेस

Startup: अगर आप टेक्नोलॉजी फ्रैंडली हैं तो अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा इनवेस्ट नहीं करना होगा। आपके सोचने का तरीका बेहतर और आकर्षक होना जरूरी है...

Google source verification

Startup: अगर आप टेक्नोलॉजी फ्रैंडली हैं तो अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा इनवेस्ट नहीं करना होगा। आपके सोचने का तरीका बेहतर और आकर्षक होना जरूरी है, तभी दर्शक आपके चैनल तक पहुंच पाएंगे। चैनल शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए टॉपिक्स पर रिसर्च जरूर करें। इससे आपको यह निर्धारित करना आसान होगा कि आपके चैनल का मकसद क्या है?

अपने चैनल पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले होमवर्क जरूर करें। कौनसे कौनसे वीडियो आप बनाना चाह रहे हैं, उसपर सोच विचार कर उन्हें स्क्रिप्ट की तरह लिख लें। अब इनके बारे में गहनता से सोचें कि यदि आप इन्हें पोस्ट करते हैं तो देखने वालों की क्या प्रतिक्रिया आएगी। यदि आप अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरुआत में 2-3 मिनट के वीडियो ही पोस्ट करें। यदि आपकी व्युअरशिप अच्छी रही तो भविष्य में आप वीडियो का समय बढ़ा सकते हैं। कोशिश करें कि वीडियो का टाइटल ऐसा हो, जो दर्शकों के दिमाग में हिट कर जाए। सोशल मीडिया वर्ल्ड सभी सेक्टर के बिजनेस के लिए अहम टूल साबित हो रहा है। मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग के अलावा भी सोशल मीडिया बहुत यूजफुल है। अब आपके पास अपने वीडियो के जरिए प्रसिद्धि पाने के लिए YouTube और सोशल मीडिया बेहतरीन विकल्प है। कमाई की बात करे तो यूट्यूब से लोग करोड़ों रूपए महीने के कमा रहे हैं।