scriptICAR Agriculture Course exams 2018 – एडमिशन के लिए यहां देखे पूरी जानकारी | ICAR Agriculture Course exams 2018 - know how to apply in UG, PG PhD | Patrika News

ICAR Agriculture Course exams 2018 – एडमिशन के लिए यहां देखे पूरी जानकारी

Published: May 23, 2018 01:49:06 pm

ICAR Agriculture Course exams 2018 – ICAR ने कृषि और संबद्ध विषयों में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट तथा Ph.D. में एडमिशन के लिए घोषणा की है।

agriculture,Education News,admit card,Exam Tips,career courses,education tips in hindi,

agriculture courses, agriculture, education tips in hindi,

ICAR Agriculture Course exams 2018 – Indian Council of Agricultural Research (ICAR) ने कृषि और संबद्ध विषयों में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट तथा Ph.D. पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए घोषणा की है। इन कोर्सेज में अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) द्वारा एडमिशन दिया जागा। कोर्सेज में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 मई 2018 है। प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स ICAR की आधिकारिक वेबसाइट aieea.net पर जाकर 31 मई, 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
UG कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यता
1. छात्र की 31 अगस्त 2018 को न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए तथा वह मान्यता प्राप्त स्कूल से Senior Secondary School Certificate Examination (Class 12 अथवा समकक्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. सामान्य वर्ग के छात्र के Enterance examination में न्यूनतम 50% तथा SC, ST व PC कैटेगरीज के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स होने अनिवार्य है।
PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यता
1. छात्र की 31 अगस्त 2018 को न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए तथा वह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. सामान्य वर्ग के छात्र के Enterance examination में न्यूनतम 60% तथा SC, ST व PC कैटेगरीज के उम्मीदवारों के लिए 50% मार्क्स होने अनिवार्य है।
PhD कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यता
1. छात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduate उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. सामान्य वर्ग के छात्र के Enterance examination में न्यूनतम 60% तथा SC, ST व PC कैटेगरीज के उम्मीदवारों के लिए 50% मार्क्स होने अनिवार्य है।
एग्जाम स्ट्रक्चर
UG / PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए 2.30 घंटे का पेपर होगा जबकि Ph.D. course में एडमिशन के लिए 3 घंटे का पेपर होगा। एग्जाम की तैयारी के लिए ICAR की वेबसाइट मॉक टेस्ट भी करवाया जाएगा। इस मॉक पेपर के जरिए छात्र पेपर पैटर्न से भी परिचित हो सकेंगे। इस मॉक टेस्ट के लिए तारीख और समय की घोषणा बाद में की जाएगी।
इन सब्जेक्ट्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई
UG Degree कोर्स
Agricuture, Horticulture, Fisheries, Forestry, Community Science(erstwhile Homescience), Food Nutrition and Dietetics, Sericulture, Biotechnology, Agricultural Engineering, Dairy Technology, Food Technonolgy.

PG degree कोर्स
Plant Biotechnology, Plant Sciences, Physical Science, Entomology and Nematology,Agronomy, Social Sciences,Statistical Sciences,Horticulture,Forestry/Agroforestry and Silviculture, Agricultural Engineering & Technology, Water Science & Technology, Community Science (erstwhile HomeScience), Animal Biotechnology, Veterinary Science, Animal Sciences, Fisheries Science, Dairy Science, Dairy Technology, Food Science Technology, and Agri-Business Management.
PhD degree कोर्स
Crop Sciences-I, Crop Sciences-II, Crop Sciences-III, Horticulture, Veterinary and Animal Sciences-I, Veterinary and Animal Sciences-II, Veterinary and Animal Sciences-III, Dairy Science, Dairy Technology & Food Technology, Agricultural Engineering and Technology, Community Science (erstwhile Home Science), Fishery Sciences, Natural Resource Management-I, Natural Resource Management-II, Agricultural Economics & Agri-Business Management, Agricultural Extension and Agricultural Statistics.
आईसीएआर कृषि पाठ्यक्रम 2018 की परीक्षा: यूजी प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
Online Registration – 18.05.2018 (शुक्रवार) -31.05.2018 (गुरुवार) को 5 बजे तक
प्रवेश पत्र अपलोड – जून 14, 2018
परीक्षा की तिथि और समय – 23.06.2018 (शुक्रवार) 10:00 एएम से 01:00 पीएम (3 बजे)
परिणाम की घोषणा – जून, 2018 के अंतिम सप्ताह
अधिक जानकारी के लिए ICAR की आधिकारिक वेबसाइट aieea.net को देखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो