scriptIGNOU January 2023 Session : री-रजिस्ट्रेशन, नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी | IGNOU M : Last date for Re-registration, new admissions extended | Patrika News

IGNOU January 2023 Session : री-रजिस्ट्रेशन, नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2023 02:38:49 pm

IGNOU January 2023 Session : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (इग्नू) (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र (January 2023 Session) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

IGNOU January 2023 Session

IGNOU January 2023 Session

IGNOU January 2023 Session : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (इग्नू) (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र (January 2023 Session) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर बिना विलंब शुल्क के री-रजिस्ट्रेशन और नए एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन पूर्व की तरह 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ किया जाता रहेगा।

IGNOU January 2023 Session : ऐसे करें आवेदन
-अभ्यर्थियों को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉगिन करना होगा।

-होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी 2023 सत्र लिंक पर क्लिक करें।

-नया पेज खुलने पर अभ्यर्थी री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन और ओडीएल, मेरिट आधारित नए ओडीएल कोर्सेज में एडमिशन के लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म भरने के

साथ-साथ आवेदन शुल्क भी भरना होगा।

-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो