
IIM Calcutta
कोलकाता। आईआईएम कलकत्ता, आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास ने अपने जॉइंट पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स फॉर विजनरी लीडरशिप इन मैन्यूफेक्चरिंग (पीजीपीईएक्स-वीएलएम) प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए मंगवाए गए हैं। इस प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक 5 नवंबर 2017 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।
क्या है योग्यता
पीजीपीईएक्स-वीएलएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदक फस्र्ट क्लास ग्रेजुएट इंजीनियर हो। साथ ही उसने एसएलसी/माध्यमिक से फस्र्ट क्लास माक्र्स या फस्र्ट डिविजन हासिल किया हो। इसके साथ ही आवेदकों के पास कार्य अनुभव होना भी जरूरी है। सेल्फ स्पॉन्सर्ड आवेदकों के पास न्यूनतम साढ़े चार साल और अधिकतम 10 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं, स्पॉन्सर्ड आवेदकों के पास न्यूनतम साढ़ चार साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इन आवेदकों के लिए कार्य अनुभव की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। जो आवेदक स्टडी लीव पर हैं, उनके पास भी न्यूनतम साढ़े चार साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। हालांकि, ऐसे आवेदकों को अपनी कंपनी या एम्प्लॉयर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा।
कैसे होगा चयन
इस पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए योग्य आवेदकों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उन्हें पर्सनल इंटरव्यू भी देना होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन आईआईएम कलकत्ता, आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा।
जरूरी तारीखें
आवेदक 5 नवंबर 2017 तक आवेदन फॉम जमा करवा सकते हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की घोषणा 10 नवंबर 2017 को की जाएगी। एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन 17 दिसंबर 2017 को होगा। शैक्षणिक सत्र 4 अप्रैल 2018 से शुरू होगा।
कैसे करें आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव्स फॉर विजनरी लीडरशिप इन मैन्यूफेक्चरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://doms.iitm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी आवेदकों को 3000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदकों को यह आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। याद रखें की एक बार फॉर्म जमा करवाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। अत: सभी आवेदक, आवेदन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें।
Published on:
18 Oct 2017 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
