
IIT Patna
IIT Patna: 12वीं पास छात्रों के लिए काम की खबर है। यदि आप भी उन छात्रों में से हैं, जिन्हें आईआईटी में प्रवेश पाना है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। IIT पटना ने तीन साल के हाईब्रिड ऑनलाइन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज बीबीए, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स के लिए आवेदन मांगे हैं। इस कोर्स की फीस, योग्यता व अन्य डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।
IIT पटना में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। आईआईटी पटना (IIT Patna) के अनुसार, इन जॉब ऑरियंटेड कोर्स को 12वीं पास छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। छात्रों का चयन जेईई मेन स्कोर(JEE Main), सीयूईटी (CUET UG), SAT (US) KVPY, स्टेट लेवल एंट्रेंस टेस्ट और IIIP-SAT स्कोर के आधार पर होगा। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इन कार्यक्रम को शुरू किया गया है।
आईआईटी पटना की ओर से बीबीए (BBA Course) की फीस करीब 50 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तय की गई है। वहीं बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस की फीस करीब 40 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।
बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स कोर्स में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार का 12वीं में साइंस विषय से पास होना जरूरी है। वहीं बीबीए में किसी भी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं। साथ में जेईई मेन/एडवांस, नीट, सीयूईटी, BITSAT स्कोर कार्ड होना चाहिए या KVPY/NTSE/INSPIRE स्कॉलरशिप होल्डर्स होना चाहिए। इसके अलावा , US (SAT-I/SAT-II), UK(BMAT) या IITP-SAT पास होना चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Updated on:
29 Jan 2025 03:45 pm
Published on:
08 Apr 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
