29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISRO Free Online Course: इसरो के इस कोर्स से बन सकता है करियर, कैसे करें अप्लाई

ISRO की ओर से शुरू किए गए एडवांस इन रिमोट सेंसिंग टेक्निक्स फॉर जियोलॉजिकल एप्लीकेशन कोर्स का उद्देश्य है रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में प्रैक्टिकल जानकारी देना। इस कोर्स में मैपिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग आदि शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
isro_free_online_course.jpg

ISRO Free Online Course

ISRO Free Online Courses: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। इसरो (ISRO) ने रिमोट सेंसिंग को लेकर फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स इसरो के तहत आईआईआरएस (भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान) द्वारा ऑफर किया जा रहा है।


आईआईआरएस (Indian Institute Of Remote Sensing) की ओर से शुरू किए गए एडवांस इन रिमोट सेंसिंग टेक्निक्स फॉर जियोलॉजिकल एप्लीकेशन कोर्स का उद्देश्य है रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में प्रैक्टिकल जानकारी देना। इस कोर्स में मैपिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग आदि शामिल है। अभ्यर्थियों को ई-क्लास के माध्यम से स्टडी मैटरियल उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार https://eclass.iirs.gov.in/login पर जाकर क्लास कर सकते हैं।


इच्छुक उम्मीदवार को अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर होना चाहिए। वहीं जियोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, इंजीनियरिंग, जीयो साइंस आदि में बीटेक की डिग्री प्राप्त किए हुए उम्मीदवार भी इस इसरो की इस फ्री ऑनलाइन कोर्स (ISRO Free Online Course) अप्लाई कर सकते हैं।


उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से या फिर प्रोग्राम के लिए चलने वाले नोडल सेंटर के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ये कोर्स 11-15 मार्च 2024 तक चलेगा। खुद से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://isrolms.iirs.gov.in/login/index.php पर जाएं। ऐसे उम्मीदवार जो इस कोर्स में 70% उपस्थिति के साथ मौजूद रहेंगे, उन्हें प्रमाणपत्र (ISRO Certificate) दिया जाएगा।