
Career Options
Career Options After 12th: अधिकांश बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परीक्षाओं के साथ ही छात्रों को भविष्य की चिंता भी सता रही है। रिजल्ट के इंतजार के साथ ही छात्र अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन (Best Career Options) तलाशने लगते हैं। इन दिनों ट्रेडिशनल करियर के अलावा ऑफबीट करियर ऑप्शन्स (Offbeat Career Options) भी ट्रेंड में हैं। आज हम ऐसे ही कुछ ऑप्शन के बार में विस्तार से बात करेंगे। यदि आप भी 12वीं में पीसीएम और पीसीबी (PCM & PCB) कर रहे हैं और डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना चाहते, तो ये खबर आपके काम की है।
अगर आप भी पर्यावरण और जलवायु संबंधित विषयों में रूचि रखते हैं तो आप एनवायर्मेंटल साइंटिस्ट बन सकते हैं। साथ ही आप सरकार के साथ जुड़कर विभिन्न पर्यावरण पोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। इस समय देश-दुनिया हर जगह जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है।
आजकल फोरेंसिक साइंस की मांग भी बढ़ रही है। ये पारंपरिक करियर की तरह तो नहीं है लेकिन बढ़ती मांग के साथ इस फील्ड में युवाओं की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। भारत में फोरेंसिक साइंटिस्ट की सैलरी 25-30 लाख के करीब हो सकती है। फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप भारतीय सुरक्षा एजेंसी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं डाटा साइंटिस्ट लाखों कमाते हैं। आजकल के समय में जब हर क्षेत्र में डाटा की मांग बढ़ रही है, ऐसे में डाटा साइंटिस्ट और रिसर्चर की डिमांड भी बढ़ रही है। डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास गणित, सांख्यिकी या इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए। साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ भी होनी चाहिए। इसके बाद आप डाटा साइंटिस्ट से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं।
भारत में शिक्षकों को बहुत सम्मान मिलता है। ऑफबीट करियर के तौर पर आप विज्ञान शिक्षक भी बन सकते हैं। आप चाहें तो पीएचडी (PhD) करके विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाने का काम कर सकते हैं। पीएचडी करने के लिए यूजीसी नेट (UGC-NET) देना होगा। वहीं स्कूल शिक्षक बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test) देना होगा।
अगर आपकी रूचि साइंस विषय के साथ-साथ लिखने में भी है तो आप साइंस राइटर (Science Writer) या साइंस कम्युनिकेटर (Science Communicator) के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। बतौर साइंस राइट आप किसी अखबार, प्रतिष्ठित वेबसाइट आदि के लिए काम कर सकते हैं। साथ ही आप किताब लेखनी भी कर सकते हैं।
Updated on:
04 Mar 2024 04:10 pm
Published on:
04 Mar 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
