20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में दिलचस्पी है तो रूरल मैनेजमेंट में कोर्स करें, बन जाएगा करियर

Trending Courses In India: ग्रामीण क्षेत्र में चाहते हैं करियर तो करें रूरल मैनेजमेंट में कोर्स

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jun 24, 2023

career1.gif

trending courses in india

भारत की आजादी के बाद से जीडीजी में एग्रीकल्चर का योगदान 50 फीसदी से ज्यादा है। वहीं 70 फीसदी आबादी आज भी गांवों में रहती है। कोरोना के पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसके मुताबिक ग्रामीण भारत में जीडीपी में 1.8 ट्रिलियन डालर तक का योगदान दे सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास की रफ्तार तेज करने के लिए रूरल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की बेहद जरूरत है। इस कोर्स के बाद अच्छी जॉब भी मिलती है और सैलरी भी काफी अच्छी है।

patrika.com पर प्रस्तुत है रूरल मैनेजमेंट के बारे में...।

रूरल मैनेजमेंट एक यूनिक स्पेस्लाइजेशन है। इसके स्पेस्लाइज्ड प्रोफेशनल्स भारत के ग्रामीण परिदृश्य के सुधार के लिए स्ट्रैटजी बनाने, मैनेज करने और इंप्लीमेंट करने के लिए विकास योजनाएं तैयार करते हैं जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास को रफ्तार देता है।

इस कोर्स में छात्रों को ग्रामीण विकास, आयोजन, निर्देशन, वित्तीय संस्थाओं आदि क्षेत्रों की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स लगभग सभी सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है।

12वीं के बाद छात्र पसंद के अनुसार डिग्री और डिप्लोमा कर सकते हैं। इसके बाद इसमें मुख्य कोर्स के तौर पर मास्टर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम, एमबी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया जा सकता है। इस कोर्स के बाद सरकारी क्षेत्र में जॉब (rural management jobs in government sector) में काफी संभावनाएं हैं।

जॉब ऑप्शन

रिसर्च ऑफिसर
रूरल एग्जीक्यूटिव
रूरल मैनेजर
प्रोग्राम अफसर
शोधकर्ता
सलाहकार
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर

यहां कर सकते हैं कोर्स

0-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
0-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग, जयपुर
0-इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद गुजरात
0-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर
0-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, झारखंड
0-केरला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, केरला

एग्जाम गाइड

1. हाल ही ‘चलने के अधिकार’ को लागू करने वाला पहला राज्य कौन-सा बना है?
(अ) हरियाणा (ब) पंजाब (स) सिक्किम (द) गोवा

2. केवाईआईसी द्वारा तवांग की कितने साल पुरानी हस्त निर्मित कागज बनाने की कला को पुनर्जीवित किया गया है?
(अ) 800 (ब) 700 (स) 1000 (द) 600

3. वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर कौन बने हैं?
(अ) एंडरसन पीटर्स (ब) शिवपाल सिंह
(स) देवेन्द्र सिंह कंग (द) नीरज चोपड़ा

4. 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा कहां आयोजित की गई?
(अ) जेनेवा (ब) हेग (स) ब्रूसेल्स (द) लंदन

5. किस संप्रदाय के संत गुलाबी रंग की धोती पहनते हैं?
(अ) जसनाथी (ब) दादू (स) रामस्नेही (द) इनमें से कोई नहीं

6. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है?
(अ) शिवपुरी (ब) दतिया (स) ग्वालियर (द) भिण्ड

7. हर्यकवंश के किस शासक को कुणिक कहा जाता था?
(अ) बिम्बिसार (ब) उदयिन
(स) अजातशत्रु (द) इनमें से कोई नहीं