19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 आईटी स्किल्स से बनाएं मजबूत कॅरियर

अगर आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आईटी स्किल्स को अपग्रेड करना होगा।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 17, 2018

Information technology

Information technology

अगर आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आईटी स्किल्स को अपग्रेड करना होगा। जानते हैं कुछ खास इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेशन्स के बारे में, जो कॅरियर की नींव को मजबूत बना सकते हैं।

हर व्यक्ति एक सफल कॅरियर चाहता है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है। अगर आप भी कॅरियर की कोई शानदार राह चुनना चाहते हैं तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड पर निगाह डाल सकते हैं। इस फील्ड में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी। अगर आप अपनी स्किल्स को मजबूत कर लेते हैं तो फिर इस फील्ड में सफलता से आपको कोई नहीं रोक सकता। अब कई तरह के सर्टिफिकेशन्स उपलब्ध हैं। इन्हें प्राप्त करके आप कॅरियर ऑप्शन्स चुन सकते हैं। फिर चाहे सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन हो, नेटवर्किंग हो या सिक्योरिटी हो, यदि आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो सही सर्टिफिकेशन प्राप्त करके अच्छा कॅरियर बना सकते हैं-

1. सर्टिफाइड इन द गवर्नेंस ऑफ द एंटरप्राइज आईटी (सीजीईआईटी)

सीजीईआईटी सर्टिफिकेशन के बाद कैंडिडेट काफी पावरफुल हो जाता है। जहां तक एंटरप्राइज आईटी गवर्नेंस की बात आती है तो वह मैनेजिंग, एडवाइजिंग और सर्विस एश्योरेंस में एक्सपर्ट बन जाता है। सीजीईआईटी सर्टिफिकेट्स से कई अलग-अलग रोल्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आप रिस्क मैनेजमेंट ऑफिसर, आईटी रिस्क लीडर और असिस्टेंट आईटी कंट्रोलर जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि सीजीईआईटी काफी प्रभावी है। इस फील्ड में सर्टिफिकेशन के साथ एंटरप्राइज आईटी स्किल्स वाले लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा है। इससे काफी आय हो सकती है। इसकी एग्जाम के लिए 575 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। इस फील्ड में कई अवसर हैं। इसलिए यह राशि आप खर्च कर सकते हैं।

2. एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड डवलपर्स-असोसिएट

यह नया सर्टिफिकेशन है। यह वेलिडेट करता है कि आप अमेजॉन वेब सर्विसेज प्लेटफॉर्म पर एप्लीकेशन्स डवलप और मेंटेन रखने का टेक्नीकल अनुभव रखते हैं। इसमें जांचा जाएगा कि आप एप्स के लिए सही एडब्ल्यूएस सर्विसेज का चुनाव करते हैं या नहीं। आपके पास सॉफ्टवेयर डवलपमेंट किट्स (एसडीके) की मास्टरी होनी चाहिए। साथ ही आपको कोड-लेवल एप्लीकेशन सिक्योरिटी का पूरा ज्ञान होना भी आवश्यक है।

3. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (पीएमपी)

इस सर्टिफिकेशन को प्राप्त करने के बाद माना जाता है कि आप प्रोजेक्ट्स और प्रोजेक्ट टीम्स को मैनेज करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। आप पांच खास क्षेत्रों में जांचे जाएंगे- इनिशिएटिंग, प्लानिंग, एग्जीक्यूटिंग, मॉनिटङ्क्षरग एंड कंट्रोलिंग और क्लोजिंग। आपको सर्टिफाइड करने से पहले आपको कम से कम 35 घंटे की संबंधित ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, तभी आप एग्जाम दे सकते हैं। यदि आपके पास बैचलर्स की डिग्री है तो आपके पास 4500 घंटों का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एक्सपीरियंस होना चाहिए। बैचलर्स की डिग्री के अभाव में आपके पास 7500 घंटों का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट अनुभव होना चाहिए।

4. एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड सॉल्यूशन्स आर्किटेक्ट-असोसिएट्स

यहां एडब्ल्यूएस पर सिस्टम डिजाइनिंग पर आपकी पकड़ परखी जाती है। अगर आपके पास एडब्ल्यूएस सर्विसेज का अनुभव है और बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम्स की आर्किटेक्चङ्क्षरग करने के अभ्यस्त हैं तो यह सर्टिफिकेशन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस एग्जाम में 80 मिनट का समय लगता है। पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में पीएसआई सेंटर्स पर प्रशासित होती है।

5. सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स सिक्योरिटी प्रोफेशनल (सीआईएसएसपी)

अगर आप एनालिसिस, ऑडिङ्क्षटग, सिस्टम इंजीनियङ्क्षरग या इनके जैसा अन्य काम कर रहे हैं तो यह सर्टिफिकेशन ले सकते हैं। सीआईएसएसपी इन्फॉर्मेशन अश्योरेंस प्रोफेशनल्स होते हैं जो आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट और डिजाइन को तय करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। ये कंट्रोल्स पर काम करते हैं जो कंपनी की सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं। टेस्ट के लिए जरूरी है कि न्यूनतम पांच साल का संबंधित अनुभव हो। यह सर्टिफिकेशन लेने के बाद क्रेडेंशियल्स को मेंटेन करने के लिए हर साल एजुकेशन क्रेडिट्स प्राप्त करने होंगे।