
AIIMS MBBS 2018
दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब 70 पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 17 जून से शुरू होने जा रहे हैं। यह पहली बार है जब डीयू में एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, यानी कि ये कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होंगे। इन परीक्षाओं के लिए 18 शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। एग्जाम तीन पारियों में होंगे और 22 जून तक चलेंगे। इन परीक्षाओं के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है।
आपको बता दें कि डीयू में पीजी की आधी सीटें एंट्रेंस टेस्ट से भरी जाती हैं, जबकि आधी सीटें डीयू स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होती हैं। इन सीटों पर मेरिट के हिसाब से एडमिशन मिलता है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी में 9600 सीटे हैं। इस बार से यूनिवर्सिटी सभी पीजी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन ही आयोजित करवा रही है। 17 जून को जूलॉजी, बॉटनी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, उर्दू, पंजाबी, एमसीए, कंप्यूटर साइंस, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन समेत कई और मास्र्ट्स प्रोग्राम के एंट्रेंस टेस्ट होंगे।
वहीं सोमवार को कैमिस्ट्री, संस्कृत, साइकोलॉजी समेत बाकी एंट्रेंस टेस्ट लिए जाएंगे। एमफिल और पीएचडी के एग्जाम भी 17 जून से ही शुरू हो रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई थी । सेंट स्टीफंस कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। सबसे अधिक 98.75 इको ऑनर्स की कट ऑफ रही है। बीते साल के मुकाबले इको ऑनर्स की कट ऑफ बढ़ी है, जबकि संस्कृत ऑनर्स में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।वहीं बाकी कॉलेजिस के लिए कट ऑफ लिस्ट 19 जून को जारी की जा सकती है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए ३ लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में तमाम अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए कुल ५५००० सीटें हैं।
Published on:
16 Jun 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
