1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Assembly News Headlines, Dec 20 2025: स्कूल असेंबली के लिए 20 दिसंबर की देश विदेश की बड़ी खबरें

Today School Assembly News Headlines, December 20 Dec, 2025: आज के न्यूज में ब्लूबर्ड-6 सैटेलाइट लॉन्चिंग, नीतीश कुमार के खिलाफ बुर्का विवाद में दर्ज कराई शिकायत, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया सहित कई अन्य खबरें शामिल हैं साथ ही आज का सुविचार भी दिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Dec 20, 2025

School Assembly News Headlines

School Assembly News Headlines,Dec 20, 2025(Image-Freepik)

Today School Assembly News Headlines (20 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

Today School Assembly News Headlines, 20 December 2025: देश की जरुरी खबर

  • ISRO 6.5 टन वजनी ब्लूबर्ड-6 सैटेलाइट करेगी लॉन्च-ISRO अगले सप्ताह बुधावार को नैस्डैक में सूचीबद्ध अमेरिकी सेलुलर ब्रॉडबैंड कंपनी AST SpaceMobile इंक के 6.5 टन वजनी ब्लूबर्ड-6 सैटेलाइट को अपने LVM-3 रॉकेट से लॉन्च करेगा।
  • जिस डॉक्टर का नीतीश कुमार ने हटाया था हिजाब उसे झारखंड में 3 लाख सैलरी की नौकरी का प्रस्ताव-डॉ. नुसरत परवीन को झारखंड में 3,00,000 रुपये मासिक वेतन, सरकारी नौकरी, फ्लैट और सम्मानजनक कार्य वातावरणदेने का प्रस्ताव दिया गया है।
  • सट्टेबाजी केस में ED ने युवराज सिंह सोनू सूद समेत कई हस्तियों की प्रॉपर्टी जब्तकी-सट्टेबाजी मंच ‘1एक्सबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने शुक्रवार को क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, नेहा शर्मा और अन्य की संपत्तियां अटैच की।
  • राज्यसभा में भी G Ram G बिल मंजूर-संसद ने ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी दी दी। पहले यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित किया गया था।
  • नीतीश कुमार के खिलाफ बुर्का विवाद में महबूबा मुफ्ती की बेटी ने दर्ज कराई शिकायत-महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुर्का विवाद में नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

World News Headlines for School Assembly: विदेश की जरुरी खबर

  • शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे-छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद गुरुवार देर रात ढाका और अन्य शहरों में प्रदर्शन किया गया।
  • ट्रंप सरकार ने ग्रीन कार्ड लॉटरी को किया निलंबित-ट्रंप सरकार ने अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी जिसे आधिकारिक रूप से विविधता वीज़ा कार्यक्रम भी कहा जाता है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
  • पानी-पानी हुई दुबई की सड़कें, दर्जनों फ्लाइट्स हुई रद्द-भारी बारिश और खराब मौसम के कारण UAE में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। फ्लाइट्स पर भी इसका पड़ा है।

Sports Headlines for School Assembly: खेल की जरुरी खबर

  • भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया-भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले गए पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया।
  • दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान,ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली-दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है। इस टीम में विराट कोहली भी होंगे शामिल।
  • संजू सैमसन के 'रॉकेट' शॉट से घायल हुए अंपायर रोहन पंडित-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन के एक शॉट से अंपायर को गंभीर चोट लगी।

आज का सुविचार

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।