18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPBTE ने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पॉलिटेक्निक 2018 का नोटिफिकेशन किया जारी

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार यह परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 26, 2017

educations news

education news

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Technical Education (UPBTE या BTEUP) ने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पॉलिटेक्निक 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार यह परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आवेदन के लिए आधार नंबर अनिवार्य
परिषद ने इस बार यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पॉलिटेक्निक 2018 में आवेदन के लिए आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। न्यूनतम 14 वर्ष आयु के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। आवेदन के समय छात्र को अपने मोबाइल नंबर का भी उल्लेख करना होगा। आवेदक जो नंबर आवेदन के समय भरेगा उसी पर समय-समय पर परीक्षा व अन्य जानकारियां परिषद की ओर से भेजी जाएंगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

22 अप्रैल को दो पालियों में होगी परीक्षा
ग्रुप समय
ग्रुप-ए प्रथम पाली (सुबह-9 बजे से 12 बजे तक)
ग्रुप बी से के तक द्वितीय पाली (सायं 2:30 बजे से 5:30 बजे तक)

फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं
परिषद ने छात्रों को आवेदन के दौरान सतर्कता बरतने को कहा है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक बार आवेदन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर ही छात्र परिवर्तन कर सकता है। इसके लिए भी केवल एक ही मौका दिया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्र को फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।

आवेदन में कोई परेशानी होने पर हैल्पलार्इन पर करें फोन

छात्र अपना आवेदन यूपी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन में कोई परेशानी हो रही है तो 0522-2630106, 2630667, 2630678, 2630099 पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मेल आईडी है : jeecuphelp@gmail.com