22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में पांच और विश्वविद्यालय खुलेंगे

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पांच और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 25, 2017

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पांच और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने यहां यह घोषणा की। ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में शिक्षा के बुनियादी ढांचे का विकास किया है। पिछले छह वर्षों के दौरान 17 विश्वविद्यालय और 47 कॉलेज स्थापित किए गए हैं। पूर्वी मेदिनीपुर और झारग्राम जिले में एक-एक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

हुगली जिले में ग्रीन यूनिवर्सिटी और शांतिनिकेतन में विश्व बंगला यूनिवर्सिटी (WBU) स्थापित होंगे। बिजनेस स्कूल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) को उन्नत कर विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा।

बीएचयू विवाद : अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन बनेगी
नई दिल्ली। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं से हुई छेडख़ानी की वारदात और फिर विरोध करने पर हुई लाठीचार्ज की घटना से सबक लेते हुए अब मानव संसाधन मंत्रालय सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (CU) के लिए गाइड लाइन बनाने पर विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम के दौरान सवालों का जवाब सकेंत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) मामले में वी सी के रोल से नाराज है। मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) का मानना है कि वी सी इस मसले को बेहतर तरीके से डील कर सकते थे। सूत्रों के मुताबिक वी सी जी सी त्रिपाठी ने जिस तरह मीडिया में बयान बाजी की उससे भी सरकार खुश नहीं थी।

सरकार के लिए परेशानी का सबब
जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और फिर बीएचयू में हुई वारदात और फिर उसका सरकार के खिलाफ आंदोलन में तब्दील होना, सरकार के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गाइड लाइन में बताया जाएगा कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर किस तरह संवेदन शील तरीके से डील किया जा सकता है। साथ ही कुछ गलत होने पर उससे कैसे उससे निपटना है।