
जंगल के पेड़ काटकर ले जाते पकड़ा था, अब दो साल की सजा, दो लाख जुर्माना
झारखंड की एक अदालत ने वन विभाग की लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन करने के मामले में दोषी को दो साल के कारावास और दो लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी है। दुमका के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार नापित की अदालत में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई। अदालत ने दोषी पाकर अभियुक्त मनोज कुमार मंडल को दो साल की कैद और दो लाख रुपए का जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी है। वहीं, जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को 6 माह अतिरिक्ति कारावास की सजा भुगतनी होगी।
न्यायालय में मामले के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 8 लोगों की गवाही पेश किये गये और प्रतिपरीक्षण कराया गया। मामले में सरकार की ओर से सहायक लोक अभियोजक शशिकांत ठाकुर ने बहस में हिस्सा लिया।
यह है मामला
छह जनवरी 2016 को काठीकुंड थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुमका-साहिबगंज हाइवे में थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर पिकअप वैन में अवैध लकड़ी लोड है। पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को वाहन को रोकने का इशारा किया। वह वाहन रोकने के बजाए तेज गति से वाहन को भगाने लगा। पुलिस ने वाहन का पीछा किया।
पिकअप वैन के चालक ने पुलिस को पीछे आते देख पुल के पहले भीड़-भाड़ वाले जगह पर वाहन को रोक दिया और उसमें सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। वाहन की जांच की गयी तो देखा गया कि उसमें जंगल की लकड़ी लोड है जिसे जब्त कर लिया गया। वाहन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। न्यायालय ने वन विभाग को क्षतिपूर्ति के तौर पर दो लाख रुपये 357(3) करने का आदेश दिया है।
Published on:
23 Feb 2024 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allचाईबासा
झारखंड
ट्रेंडिंग
