22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो लोगों की हत्या कर शव दफन दिया, चार आरोपी गिरफ्तार

कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में दो लोगों की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस, लोहे का सबल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
दो लोगों की हत्या कर शव दफन दिया, चार आरोपी गिरफ्तार

दो लोगों की हत्या कर शव दफन दिया, चार आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी जिले में मुरहू थाना क्षेत्र के कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में दो लोगों की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया। जांच और अनुसंधान के बाद इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपियों से बाइक और अन्य औजार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। थाना पुलिस तथा गठित एसआइटी मामले की गहन जांच में जुटी है।


ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव निकाले

खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोकोर कोचा पहाड़ के जंगल में दो लोगों की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में शवों को जमीन से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र का पांडा बोदरा और बन्दगाव थाना क्षेत्र का सेवेयन हापदगड़ा के रूप में की गई।


एसआइटी ने चारों को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए और कांड के खुलासे और गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में सनिका पूर्ति, लेंगा पूर्ति, एसी थेमस और एसी सिंगराय शामिल है। इन अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस, लोहे का सबल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मृतक पांडा बोदरा का आपराधिक इतिहास रहा है।