scriptचुनावी शिकस्त के बाद रघुवर दास की बढ़ी मुश्किल, ST-SC उत्पीड़न का मामला दर्ज | ST SC Harassment Case Filed Against BJP Leader Raghubar Das | Patrika News

चुनावी शिकस्त के बाद रघुवर दास की बढ़ी मुश्किल, ST-SC उत्पीड़न का मामला दर्ज

locationचाईबासाPublished: Dec 25, 2019 09:04:30 pm

Submitted by:

Prateek

(Jharkhand Mukti Morcha) झामुमो (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से यह मामला (Raghubar Das) दर्ज कराया (Jharkhand News) गया है…

चुनावी शिकस्त के बाद रघुवर दास की बढ़ी मुश्किल, ST-SC उत्पीड़न का मामला दर्ज

चुनावी शिकस्त के बाद रघुवर दास की बढ़ी मुश्किल, ST-SC उत्पीड़न का मामला दर्ज

(जामताड़ा,चाईबासा): झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास की परेशानी बढ़ गई है। जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाने में बुधवार को राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन जाति अत्याचार उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ अरविन्द कुमार उपाध्याय को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है।


दरअसल राज्य के मनोनीत सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया था। जिसके बाद मिहिजाम थाने में काण्ड संख्य 110, 2019 यू/एस 504/506 आई0पी0सी0 एवं यू/एस 3 (एस) (एस) एसी/एसटी उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया।


गौरतलब है कि विगत 18 दिसंबर को झारखंड विधान सभा के पांचवें चरण के अंतिम चुनाव प्रचार के दरमियान भाजपा नेता सह राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के विषय में पार्टी मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने दुमका मुफस्सिल एससी-एसटी थाना को आवेदन देकर रघुबर दास के खिलाफ मामला दर्ज करने को संबंधित थाना प्रभारी से आग्रह किया था।


उक्त थाना प्रभारी ने हेमंत के आवेदन पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि चूंकि मामला मिहिजाम थाना जामताड़ा से संबंधित है। इसलिए मूल आवेदन पर अग्रत्तर कार्रवई हेतु संबंधित थाना को भेजा जा रहा है। जहां बुधवार को रघुवर दास के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो