16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐहतियाती उपायों के साथ पंजाब विधानसभा ने दी बैलगाडी दौड को मंजूरी

पहले इस खेल को पशु क्रूरता मानते हुए प्रतिबन्धित कर दिया गया था...

less than 1 minute read
Google source verification
bailgadi daud file photo

bailgadi daud file photo

(चंडीगढ): पंजाब में देहात के खेल के रूप में प्रचलित रही बैलगाडी दौड को विधानसभा ने सोमवार को कुछ ऐहतियाती उपायों के साथ मंजूरी दे दी। इस दौड को फिर से शुरू करने के लिए विधानसभा ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया।

पशुपालन मंत्री बलबीर सिद्धू ने विधेयक पेश किया था। पंजाब के किला रायपुर में यह बेजोड विरासती खेल आयोजित किया जाता था। इस खेल पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब विधेयक पारित किए जाने के बाद इसके फिर आयोजन का रास्ता खुल गया है। लेकिन बैलगाडी दौड राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचना के अनुसार ही आयोजित की जा सकेगी।

पहले इस खेल को पशु क्रूरता मानते हुए प्रतिबन्धित कर दिया गया था। लेकिन अब पारित किए गए विधेयक में यह व्यवस्था की गई है कि बैलगाडी दौड का आयोजन पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अनुसार जरूरी ऐहतियात के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

चंडीगढ़ पंजाब

पंजाब

ट्रेंडिंग