चेन्नई

तमिलनाडु के मंत्री बोले: फिर से विधेयक पारित होने पर राज्यपाल को मंजूरी देनी होगी

- ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध के लिए

2 min read
Mar 09, 2023
तमिलनाडु के मंत्री बोले: फिर से विधेयक पारित होने पर राज्यपाल को मंजूरी देनी होगी

चेन्नई.

तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रघुपति ने गुरुवार को कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय ने 2021 के अपने फैसले में कहा था कि सरकार ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नया कानून बना सकती है और इससे यह स्पष्ट हो गया कि राज्य विधानसभा ऑनलाइन रम्मी पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक पारित करने के वास्ते सक्षम है। रघुपति ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि उच्च न्यायालय ने तीन अगस्त, 2021 को तमिलनाडु गेमिंग और पुलिस कानून (संशोधन) अधिनियम 2021 के प्रावधानों को रद्द कर दिया था, जो अन्य कारणों से साइबर क्षेत्र में दांव या बाजी लगाने पर प्रतिबंध लगाता है, न कि विधायिका की क्षमता के आधार पर। उन्होंने कहा, इसलिए उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया था कि तमिलनाडु सरकार के पास ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाने की क्षमता है।

राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा द्वारा 19 अक्टूबर, 2022 को पारित तमिलनाडु ऑनलाइन जुए का निषेध और ऑनलाइन गेम का नियमन विधेयक को यह कहते हुए विधानसभा को लौटा दिया था कि राज्य की विधायिका के पास विधायी क्षमता का अभाव है। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि राज्यपाल ने विधेयक क्यों लौटाया है। विधेयक वापस भेजने के लिए राज्यपाल रवि द्वारा दिए गए कारणों की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में विधेयक को फिर से पारित किया जाता है तो राज्यपाल अपनी मंजूरी देने के लिए बाध्य होते हैं।

मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा तीन अगस्त, 2021 को तमिलनाडु गेमिंग और पुलिस कानून (संशोधन) अधिनियम 2021 के प्रावधानों को रद्द कर दिया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा इस तरह के प्रावधानों को संविधान के अधिकारातीत के रूप में रखा गया था। अदालत ने कहा था कि सट्टेबाजी और जुए के क्षेत्र में संवैधानिक मर्यादा के अनुरूप सरकार उचित कानून पारित कर सकती है। विधेयक के पारित होने के बाद इसे राज्यपाल की सहमति के लिए राजभवन भेजा गया था और सरकार ने बार-बार राज्यपाल रवि से इसे मंजूरी देने का आग्रह किया था।

Published on:
09 Mar 2023 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर