scriptआदिनाथ फिनिशिंग स्कूल में कक्षाओं की शुरुआत | Classes started at Adinath Finishing School | Patrika News
चेन्नई

आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल में कक्षाओं की शुरुआत

मेहंदी डिजाइनिंग, योग, एक्यूप्रेशर, जैन संगीत, कानूनी सलाह और पोषाहार समेत अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा

चेन्नईDec 15, 2018 / 06:44 pm

Santosh Tiwari

Classes started at Adinath Finishing School

आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल में कक्षाओं की शुरुआत

चेन्नई. युवतियों को संस्कार, धैर्यता, आत्मनिर्भर जैसे गुणों से युक्त करने के उद्देश्य से चूलै स्थित आदिनाथ जैन सेवा केन्द्र में नवनिर्मित आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल में गुरुवार को कक्षाओं की शुरुआत हुई जिसका उद्घाटन सहयोगी परिवार द्वारा किया गया। समारोह में बतौर अतिथि मदनचंद चौवटिया, अशोक कवाड़, प्रसन्नचंद मालू व संतोष बरडिय़ा उपस्थित थे।
डॉ. निर्मला जैन द्वारा संचालित इस फिनिशिंग स्कूल में 18 वर्ष से ऊपर की युवतियों के लिए ढाई महीने का पाठ्यक्रम रखा गया है। इस स्कूल में प्रशिक्षित अध्यापिकाओं द्वारा प्रभावी सम्प्रेषण, व्यक्तित्व विकास, प्रबंधन कला, जैन कुकिंग, धार्मिक सूत्र विधि, मेहंदी डिजाइनिंग, योग, एक्यूप्रेशर, जैन संगीत, कानूनी सलाह और पोषाहार समेत अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

 

3 साल में 480 विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल

 

Classes started at Adinath Finishing School
चेन्नई. आरसीसी मैगनम फाउंडेशन ने मैराथन (रन टू इग्नाइट ए लाइफ) का आयोजन किया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए फंड एकत्रित करना था। इस राशि से विद्यार्थियों का काम सीखाने एवं आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा जो प्रधानमंत्री के कौशल भारत योजना के तहत किया जाएगा। इसके तहत जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका आयोजन फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र संघवी, सचिव प्रतीक भंडारी तथा प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मितेश भंडारी ने किया।

Home / Chennai / आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल में कक्षाओं की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो