scriptसतरंगी मेले के रूप में मनाई धमोली | Dhamoli celebrated as Satrangi Mela | Patrika News
चेन्नई

सतरंगी मेले के रूप में मनाई धमोली

घणी खमा बोल कर किया मेहमानों का स्वागत

चेन्नईAug 06, 2019 / 05:59 pm

MAGAN DARMOLA

Religious News

सतरंगी मेले के रूप में मनाई धमोली

चेन्नई. श्री माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान मे माहेश्वरी भवन में सतरंगी मेले के रूप में धमोली मनाई गई। मंडल की अध्यक्ष सुनीता डागा ने बताया कि धमोली के तहत हमने राजस्थान की माटी की खुशबू का एहसास चेन्नई में करवाया। मंडल की सभी सदस्यों ने लहरिया चुनरी पहनी और सिर पर साफा बांध कर आने वाले मेहमानों का स्वागत घणी खमा बोल कर किया।

इस मौके पर माहेश्वरी महिलाओं ने परिधान, आभूषण और राजस्थानी सूखे मेवे की स्टाल लगाई वहीं मंडल की सदस्यों द्वारा खेल खिलाने की स्टाल लगाई जिनका सबने भरपूर आनंद लिया। मंडल ने पिछले सभी अध्यक्ष और सचिवों को भी आमंत्रित किया। सतरंगी मेले में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष प्रमोद मालपानी, सचिव कमल गोयदानी के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। ममता बागडी़ ने मंच संचालन किया और सीमा करवा ने हाउजी का खेल खिलाया। सचिव प्रेमलता टावरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो