चेन्नई

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर सनकी युवक ने सरेराह लडक़ी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

युवक ने उसके प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार करने पर आपा खो दिया और उसे चाकू मार दिया।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर सनकी युवक ने सरेराह लडक़ी की चाकू से हमला कर की हत्या

चेन्नई.

चेन्नई के मेडवाक्कम में बुधवार सुबह बस का इंतजार कर रही 16 वर्षीया छात्रा की सनकी युवक ने सरेआम सबके सामने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घटना तब की है जब पीडि़ता कॉलेज जा रही थी। युवक ने उसके प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार करने पर आपा खो दिया और उसे चाकू मार दिया।

पीडि़ता वंडलूर के पास एक निजी कॉलेज में डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पेरुम्बाक्कम का रहने वाला छात्र बुधवार सुबह हमेशा की तरह कॉलेज जा रहा था। छात्रा मेडवाक्कम सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास टहल रही थी, तभी एक युवक ने उसका पीछा किया और अचानक उसे रोक लिया और लडक़ी के साथ बहस करने लगा। फिर उसने अपनी पैंट की जेब में छुपाया हुआ चाकू निकाला और लडक़ी की गर्दन पर वार कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके हाथ पर भी चाकू मारा गया। उसकी चीख सुनकर राहगीर उसे बचाने आए तो आरोपी मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने चाकू के घाव से तड़प रहे छात्र को एम्बुलेंस से क्रोमपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे गंभीर रूप से घायल होने के कारण आगे के इलाज के लिए स्टेनली सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। मेडवाक्कम पुलिस स्टेशन से जुड़े इंस्पेक्टर अलबिनराज ने घटना की जांच शुरू की। पुलिस अपराध के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपी का नाम वसंत बताया गया है। इंस्पेक्टर ने कहा, छात्र को चाकू मारने का कारण उसके पकड़े जाने और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।

Updated on:
20 Sept 2023 08:21 pm
Published on:
20 Sept 2023 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर