- 73 प्रतिशत नौकरियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
चेन्नई.
वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई स्थिति के बावजूद भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई (आइआइटी-मद्रास) ने 2021-22 के सत्र में कैंपस प्लेसमेंट में आजतक की सबसे उच्च स्तर के रिकॉर्ड को छू लिया है। आइआइटी-मद्रास के छात्रों को 2021-22 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट में नौकरी के 1085 अवसर प्राप्त हुए जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेजोन, अमेरिकन एक्सप्रेस, और लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) समेत 45 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को नौकरी दी। इनमें से 231 छात्रों को तो प्री-प्लेसमेंट का ऑफर दिया गया था। कुल मिलाकर पहले चरण में 1316 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर दिया गया।
संस्थान के अधिकारिक डेटा के अनुसार कुल 1500 छात्रों का प्लेसमेंट में रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी पहले चरण में कुल छात्रों में 73 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिल गई। आइआइटी-मद्रास का प्लेसमेंट डेटा यह दिखाता है कि 45 ऑफर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिली है। फेज-2 प्लेसमेंट जनवरी, 2022 में शुरू होगा।
आइआइटी-मद्रास के सलाहकार (प्लेसमेंट), प्रोफेसर सी.एस. शंकर राम ने इस प्लेसमेंट सीजन के डवलपमेंट के बारे में कहा कि शैक्षणिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता और यहां के छात्रों समग्र विकास की झलक पहले चरण के प्लेसमेंट में दिखती है। संस्थान प्लेसमेंट टीम उन कंपनियों को धन्यवाद देती है जिन्होंने हमारे छात्रों को नौकरी दी है।
डेटा साइंस और एनालिसिस सेक्टर में जॉब की भरमार
पहले चरण में प्लेसमेंट के ये ऑफर माक्रोसाप्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो, ईएक्सएल सर्विस और आइसीआइसीआइ बैंक जैसी कैई बड़ी कंपनियों की तरफ से आया है। आइआइटी-मद्रास का प्लेसमेंट डाटा यह दिखाता है कि 42 ऑफर से ज्यादा स्पष्ट रूप से डेटा विज्ञान पदों के लिए है। सेक्टर वाइज सम्पूर्ण रूप से हुई भर्ती यह दिखाता है कि पूर्ववर्ती वर्षों की तरह कोर और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र अभी भी प्रमुख भर्तियों का केंद्र बिंदु है।