चेन्नई

करुणानिधि अभी भी आईसीयू में, हालत स्थिर

मुख्यमंत्री पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओपीएस ने जाना हाल

2 min read
Jul 30, 2018
करुणानिधि अभी भी आईसीयू में, हालत स्थिर

चेन्नई. पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुणानिधि की हालत स्थिर बनी हुई है। मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कावेरी अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। एआईएडीएमके के दोनों नेताओं ने कलैंजर के पुत्र एम.के. स्टालिन से मिलकर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। वे आईसीयू में करुणानिधि को देखने भी गए। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए पलनीस्वामी ने कहा कि डीएमके अध्यक्ष की हालत अभी स्थिर है। डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री पलनीस्वामी सेलम दौरे पर थे। वे सेलम से देर रात चेन्नई पहुंचे। सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के मंत्री सी. वी. षणमुगम, सेंगोट्टयन और सी. विजयभास्कर थे। इसके साथ ही सत्तापक्ष व विपक्ष के कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अस्पताल पहुंचकर कलैंजर की स्थिति जानी। इसके अलावा एनसीपी नेता शरद पवार भी उनके हाल चाल जानने चेन्नई पहुंचे।
सोमवार को करुणानिधि से मिलने वालों में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव, एसएमके के संस्थापक अभिनेता शरत कुमार और अभिनेता शिवकुमार के साथ उनके बेटे सूर्या भी थे। इसी बीच कावेरी हास्पिटल के बाहर सोमवार को भी डीएमके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे यातायात की समस्या पैदा हो गई। रविवार को समर्र्थकों के हुड़दंग मचाने एवं लाठीचार्ज के बाद सोमवार को अस्पताल के बाहर पुलिस की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। कई समर्थक करुणानिधि की तस्वीर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। वे अपने प्रिय नेता की लम्बी उम्र की लगातार दुआ कर रहे हैं। हालांकि डीएमके मुख्यालय पर शांति पसरी हुई दिखाई दी।
दो जनों ने की खुदकुशी
डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि की रविवार रात बिगड़ी सेहत की खबर आने के बाद जिले के एण्णूर व पल्लीपट्टू निवासी दो जनों ने एक के बाद एक खुदकुशी कर ली। उधर, ईरोड जिले में इसी वजह से एक महिला समेत दो जनों की दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई।

Published on:
30 Jul 2018 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर