मूर्ति चोरी मामले में
चेन्नई. कपालीश्वर मंदिर में मूर्ति चोरी मामले में दस्तावेजों को नष्ट करने का आरोप अगर साबित हुआ तो इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए हिंदू रिलीजियस एंड चेरिटेबल एंडोवमेंट (एचआरएंडसीई) विभाग को कड़े शब्दों में चेताया। न्यायाधीश आर. महादेवन और पीडी उदिकसवलु की विशेष खंडपीठ ने एचआर एंड सीई के अधिकारियों को यह चेतावनी तब दी जब राज्य सरकार के वकील ने यह बताया कि मूर्ति चोरी से संबंधित दस्तावेज नष्ट किए जा चुके हैं।
यह मामला तिरुचिरापल्ली जिले के श्रीरंगम निवासी रंगराजन नरसिम्हन द्वारा दायर याचिका से संबंधित है। याचिका में मांग की गई है कि मईलापुर स्थित इस मंदिर में मोर की नई मूर्ति स्थापित कर उसका कुम्भाभिशेक किया जाय। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट दायर करने को कहा और मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए टाल दी। याची ने मांग की है कि मंदिर के मौजूदा न्यासी और अधिकारियों को हटाया जाय और सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया जाय। जाय।
------------
एटीएम में तोडफ़ोड़ करने का आरोपी पकड़ा
चेन्नई. आवड़ी के पोन्नीमेडु में गुरुवार अलसुबह लूट के इरादे से एटीएम में तोडफ़ोड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तीर्थमलै (३६) के रूप में हुई है। वह विल्लुपरुम का रहने वाला है। आवडी टैंक फैक्ट्री पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस दल की एक टीम गश्त दे रही थी। पोन्नीमेडु में एक एटीएम से आने वाली आवाजें सुनकर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और मौके पर जाकर देखा तो एक युवक एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रहा था। पुलिस उसे पकडक़र थाने ले गई और मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे पकडक़र थाने ले गई और मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।