
Sunderkand and Akhand Ramayana Lessons in the Gongji Choupaiyan
चेन्नई।श्री सुंदरकांड समिति विद्यासागर ओसवाल गार्डन के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत समिति के सदस्यों द्वारा शनिवार को 51वां सुंदरकांड किया गया। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से पंकज कुमार एण्ड पार्टी द्वारा संगीत मय अखंड रामायण का पाठ आरंभ हुआ जिसका समापन रविवार को दोपहर को इसी समय हुआ। साहुकारपेट सुंदरकांड मंडली के मक्खन राठी, विनय दमाणी और ओम दमाणी ने भी अखंड रामायण पाठ में भाग लिया।
बाद में हवन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सायं सूर्यास्त के समय समिति एवं पंकज कुमार पार्टी द्वारा संगीत और भजनों का आयोजन हुआ जिसमें भगवान राम, हनुमान , कृष्ण और महादेवी के सुमधुर भजनों ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। गायकों ने ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु नाच उठे। पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस मौके पर समाजसेवी जमुनादास, अमृत वाणी के सुरेश भैया, चंपालाल पुरोहित, बद्री मधु सोनी व रेखा राय समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राम दरबार पूजा, शृंगार, हवन ललित श्रीमाली द्वारा किया गया। हवन के यजमान लता और दिनेश गोयल रहे। पूरे कार्यक्रम में शिवेश हर्ष, गोपाल व्यास, कैलाश दवे और अमरचंद व्यास का सहयोग रहा। संयोजक बृजगोपाल आचार्य ने संचालन किया।
कलक्टर ने किया डेंगू विरोधी कार्रवाई का निरीक्षण
कलक्टर एन. वेंकटेशन ने शुक्रवार को निगम के विभिन्न वार्डों के घरों एवं वहां की गई डेंगू विरोधी कार्रवाई का मुआयना किया। इसके अलावा घर-घर जाकर डेंगू प्रजनन के लिए अनुकूल ठहरे हुए पानी के स्रोतों जैसे नारियल के खोखले टुकड़ों एवं प्लास्टिक के कंटेनरों आदि की जांच भी की जा रही है तथा मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए उन कुओं में क्लोरीन का छिडक़ाव किया जा रहा है जिनमें मछलियां नहीं हैं।
मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे जिले में डेंगू विरोधी गतिविधियां तेज कर दी गई हैं तथा इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीण नर्सों की संख्या बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं तथा बुखार रोगियों को अपने से दवा लेने से बचने तथा अविलंब सरकारी अस्पताल कर्मियों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए वेंकटेश ने लोगों से पानी ढंक कर रखने तथा किसी भी तरह के मच्छर प्रजनन स्रोत को तुरंत नष्ट करने का अनुरोध किया।
Published on:
19 Nov 2017 09:49 pm

बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
