सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।
चेन्नई.
सईदापेट रेलवे स्टेशन पर महिला को बुधवार रात चार लोगों के एक गिरोह ने चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। महिला उपनगरीय ट्रेनों में स्नैक्स और फल बेचकर गुजारा करती थी। सूत्रों के अनुसार महिला राजेश्वरी (34) आदम्बाक्कम में रहती थी और टे्रनों में नाश्ता, फल और अन्य खाने की सामान बेचती थी।
दो महीने पहले उसने सईदापेट रेलवे स्टेशन पर दुकान लगा ली। राजेश्वरी का विवाह ढाका मणि के साथ हुआ था। दम्पती को दो बच्चे थे। ढाका मणि की मौत के बाद उसने एमजीआर नगर के भुवनेश से दूसरा विवाह कर लिया था। रेलवे पुलिस अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि बुधवार रात गिरोह के एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन में चढकऱ घटनास्थल से भाग गए। पुलिस ने कहा कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है और वह पहले मृतक राजेश्वरी के साथ रिश्ते में था।
हालांकि हाल में एक साथ नहीं रह रहे थे। उनके बीच कुछ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उल्लेखनीय है कि हाल ही एक 22 वर्षीया महिला को मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया था और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। हिंसा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया
मईलापुर में एक स्थानीय उपकरण शोरूम में सेल्स एक्जीक्यूटिव और अक्सर उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वाले के.आर. कंडसामी (38) ने बताया कि इन रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की कमी है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में आम तौर पर कई उपद्रवी तत्व देखे जाते हैं और वे आपस में मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने और खतरा पैदा करने से रोकने के लिए पुलिस से कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।