
ट्रॉली में लगी आग।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
छतरपुर. जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकौरा गांव में रविवार को एक हादसा हो गया, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मिनटों में पूरी ट्रॉली और किसान की मेहनत की फसल जलकर खाक हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें और ग्रामीणों की मशक्कत साफ देखी जा सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसान अपनी गेहूं की फसल ट्रॉली में भरकर खेत से घर ले जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से ट्रॉली में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने तुरंत पानी और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
Published on:
07 Apr 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
