
घटना को अंजाम देने वाला ऑटो
सिर में गंभीर चोट आने से अस्पताल में कराया भर्ती
छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र में खजुराहो फोरलेन पर सुबह की सैर (मॉर्निंग वॉक) कर रही एक महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब रीना मीणा नामक महिला अपनी बेटी मुस्कान के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। ऑटो क्रमांक एमपी 16 आर 1905 चला रहे चालक को नींद की झपकी आने के कारण टेम्पो ने महिला को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से रीना मीणा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई। घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उन्हें तत्काल वाहन द्वारा छतरपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। रीना मीणा के पति खजुराहो रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस में पदस्थ हैं। यह हादसा खजुराहो फोरलेन पर पीरा तिगैला के पास हुआ।
Published on:
25 Sept 2024 10:28 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
