30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BAGESHWAR DHAM बागेश्वर धाम सहित जिले के चार स्टेशनों के यात्रियों को टिकट वेंडिग मशीन की सुविधा

यात्रियों को अब केवल मशीन पर जाकर मोबाइल से भुगतान करना है और तुरंत टिकट प्राप्त हो जाएगा। इस पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि फुटकर पैसों की समस्या से भी राहत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
atvm

ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

रेलवे ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देते हुए झांसी मंडल के 21 प्रमुख स्टेशनों पर 26 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा दी गई है। इसमें छतरपुर जिले के चार प्रमुख स्टेशन दुुरियागंज (बागेश्वर धाम), खजुराहो, छतरपुर और हरपालपुर शामिल हैं। इन स्टेशनों पर पहली बार ये मशीनें लगाई गई हैं, जिससे अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतारों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। यात्रियों को अब केवल मशीन पर जाकर मोबाइल से भुगतान करना है और तुरंत टिकट प्राप्त हो जाएगा। इस पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि फुटकर पैसों की समस्या से भी राहत मिलेगी।

कटक की कंपनी ने लगाए मशीनें


एटीवीएम मशीनें उड़ीसा के कटक की एडसॉफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई हैं। इन स्टेशनों पर एक से अधिक मशीनें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 09, ग्वालियर पर 09, बांदा स्टेशन पर 04, ललितपुर स्टेशन पर 04, मुरैना पर 05, चित्रकूट धाम कर्वी पर 04, महोबा स्टेशन पर 03, हरपालपुर स्टेशन पर 02, डबरा स्टेशन पर 03, दतिया स्टेशन पर 03, उरई स्टेशन पर 03, बबीना स्टेशन पर 02, बिरलानगर और भिंड स्टेशन पर 01- 01 एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इसके साथ ही 16 स्टेशनों पर 01 एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इनमें मऊरानीपुर स्टेशन, अतर्रा स्टेशन , बेला ताल स्टेशन, भरुआ सुमेरपुर स्टेशन, घाटमपुर स्टेशन स्टेशन, काल्पी स्टेशन , कुलपहाड़ स्टेशन, निवाड़ी स्टेशन, रागौल स्टेशन, तालबेहट स्टेशन, खडग़पुर स्टेशन, पुखरायां स्टेशन, टीकमगढ़ स्टेशन, खजुराहो स्टेशन , महाराज छत्रसाल स्टेशन, दुरियाागंज स्टेशन शामिल हैं।

स्मार्ट कार्ड से मिलेगा टिकट


मशीनों से टिकट खरीदने के लिए यात्री बुकिंग ऑफिस से स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। यह कार्ड 70 का होगा, जिसमें 50 कार्ड की कीमत और 20 प्रारंभिक बैलेंस होगा। कार्डधारक इसे 20 से 9500 तक के गुणकों में रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की वैधता एक वर्ष तक होगी और प्रत्येक रिचार्ज पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त यात्रा मूल्य भी मिलेगा।

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी


रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया, एटीवीएम से टिकट लेने की प्रक्रिया तेज और सरल हो गई है। इससे यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मोबाइल से ही भुगतान कर टिकट निकाला जा सकेगा। इससे समय की बचत और फुटकर पैसों की समस्या से भी राहत मिलेगी।