scriptelderly woman without investigation corona positive | जांच के बिना ही बुजुर्ग महिला को बता दिया कोरोना पॉजिटिव, घर के बाहर बैरिकेड्स-पोस्टर लगाए | Patrika News

जांच के बिना ही बुजुर्ग महिला को बता दिया कोरोना पॉजिटिव, घर के बाहर बैरिकेड्स-पोस्टर लगाए

locationछतरपुरPublished: Jan 12, 2022 04:15:04 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बुजुर्ग महिला की जांच किये बिना ही स्वास्थ महकमें ने उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया। यहीं नहीं, उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग के साथ साथ संक्रमित एरिया होने के पोस्टर तक लगा दिये।

News
जांच के बिना ही बुजुर्ग महिला को बता दिया कोरोना पॉजिटिव, घर के बाहर बैरिकेड्स-पोस्टर लगाए

छतरपुर. मध्य प्रदेश में वैसे तो कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ जांच प्रक्रियां में सामने आई लापरवाही ने बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। दरअसल, सूबे के छतरपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला की जांच किये बिना ही स्वास्थ महकमें ने उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया। यहीं नहीं, उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग के साथ साथ संक्रमित एरिया होने के पोस्टर तक लगा दिये। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब परिवार के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई, तब स्वास्थ टीम दोबारा एक्टिव हुई और दो दिन की जांच के बाद महिला के घर से बैरिकेड और पोस्टर हटाए। अब सीएमएचओ कह रहे हैं कि, मामले में लापरवाही हुई है। कार्रवाई होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.