31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों में भरकर हर साल आ रहा 200 करोड़ का सामान , प्रतिमाह हो रही 1.5 करोड़ की जीएसटी चोरी

व्यापारी बसों और ट्रेनों को अपने निजी मालवाहक बना चुके हैं। हर दिन छतरपुर पहुंच रही बसों में यात्रियों से ज़्यादा पार्सल भरे होते हैं और इनमें से ज़्यादातर पर जीएसटी नहीं दिया जाता।

3 min read
Google source verification
buses

बसों में इस तरह छतों पर लादकर सामान ढोया जा रहा

जिले में जीएसटी चोरी का ऐसा नेटवर्क चल रहा है जिसकी भनक तक प्रशासन को सही समय पर नहीं लग पा रही। व्यापारी बसों और ट्रेनों को अपने निजी मालवाहक बना चुके हैं। हर दिन छतरपुर पहुंच रही बसों में यात्रियों से ज़्यादा पार्सल भरे होते हैं और इनमें से ज़्यादातर पर जीएसटी नहीं दिया जाता। परिणामस्वरूप, सरकारी खजाने को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।

18 से 24 करोड़ सालाना राजस्व का नुकसान

स्थानीय व्यापार संगठनों के एक आंतरिक सर्वे के मुताबिक छतरपुर और आसपास के जिलों में बसों और ट्रेनों से आने वाला ऐसा माल सालाना 150 से 200 करोड़ रुपए तक पहुंचता है। यदि औसतन 12 प्रतिशत जीएसटी की दर लगाएं तो सालाना 18 से 24 करोड़ रुपए की चोरी हो रही है।

दिल्ली से चलने वाली छतरपुर की बसों की बात करें तो रोजाना लगभग आठ बसें छतरपुर आती हैं। हर बस में औसतन 40 से 50 पार्सल भरे होते हैं। इनमें से लगभग 80 प्रतिशत सामान बिना जीएसटी के आता है। एक अनुमान के मुताबिक, हर बस में करीब 5 से 6 लाख रुपए का माल आता है। यानी रोजाना लगभग 40 लाख रुपए का माल जीएसटी से बचाकर जिले में लाया जा रहा है। अगर औसतन 12 प्रतिशत जीएसटी की दर मानें तो प्रतिदिन करीब 4.5 से 5 लाख रुपए की जीएसटी चोरी हो रही है। महीने के हिसाब से यह आंकड़ा करीब 1.2 से 1.5 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच जाता है।

इन शहरों से आ रहा है माल

दिल्ली से रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल एक्सेसरीज और स्टेशनरी।

आगरा से स्टेशनरी, प्लास्टिक हाउसहोल्ड आइटम और गिफ्ट पैकिंग।

मथुरा से कृत्रिम ज्वेलरी और डेकोरेशन आइटम।

ग्वालियर से मावा, पनीर, नमकीन जैसी खाद्य सामग्री।

ऐसे लाया जाता है सामान

बस मालिकों और कंडक्टरों को अतिरिक्त भुगतान देकर यह सामान सीटों के नीचे, डिक्की और ऊपर की रैक व छतों पर पैक कर दिया जाता है। यात्रियों के लिए रिजर्व की गई कुछ सीटों पर भी पैकेट रख दिए जाते हैं। इस गुपचुप व्यवस्था के चलते जीएसटी विभाग की नजरें इन पर नहीं पड़ पातीं क्योंकि सामान किसी ट्रांसपोर्ट रजिस्टर में दर्ज ही नहीं होता।

ट्रेनें भी बन रहीं अवैध सप्लाई का जरिया

हरपालपुर स्टेशन से निकलने वाली संपर्क क्रांति, महाकौशल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी यही खेल हो रहा है। कई व्यापारी खुद टिकट लेकर यात्रा करते हैं और साथ में 20 से 30 बड़े पार्सल लेकर जाते हैं। ट्रेनों में सामान छुपाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि चेकिंग कम होती है और पार्सल बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ती।

ग्राहकों से जीएसटी वसूली, पर सरकार को कुछ नहीं

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि दुकानदार ग्राहकों से 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी वसूलते हैं। लेकिन यह राशि सरकार के खजाने में नहीं जाती क्योंकि जो बिल दिया जाता है, वह फर्जी फर्म के नाम पर तैयार किया गया होता है। जिन व्यापारी अपने माल पर पूरा जीएसटी देते हैं, वे अब बाजार में टिकने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि अवैध तरीके से आया माल सस्ता बिकता है और ग्राहक वहीं से खरीद लेते हैं। इससे उनकी बिक्री कम हो रही है और वे सीधी प्रतिस्पर्धा में पीछे छूट रहे हैं।

इनका कहना है

ओवरलोड यात्री बसों पर कार्रवाई की जा रही है। जीएसटी चोरी का संदेह होने पर मामले को संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है। जीएसटी, आरटीओ, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के लिए पहल की जाएगी।

बृहस्पति साकेत, प्रभारी यातायात थानाकर को लेकर वित्तीय वर्ष में छतरपुर में तीन से चार कार्रवाई की गई हैं। बस से सामान लाकर टैक्स चोरी का मामला भी संज्ञान में आया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

विवेक दुबे, अस्सिटेंट कमिश्नर, एंटी एवेजन ब्यूरो जीएसटी, सतना

Story Loader